होम / मध्य प्रदेश / MP Crime News: टीचर की डांट से बौखलाए छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

MP Crime News: टीचर की डांट से बौखलाए छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 7, 2024, 4:00 pm IST
ADVERTISEMENT
MP Crime News: टीचर की डांट से बौखलाए छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

MP Crime News

India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र ने टीचर की डांट से नाराज होकर स्कूल के प्रधानाचार्य एस.के. सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा शासकीय हाई स्कूल में हुई।

शौचालय के पास मारी गोली

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई जब आरोपी छात्र ने स्कूल के गेट पर प्रधानाचार्य से विवाद के बाद शौचालय के पास सिर में गोली मार दी। 55 वर्षीय सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल को आरोपी ने अपनी पैंट में छिपा रखा था।

Delhi Saras Food Festival: दिल्ली में सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन, 25 राज्यों के व्यंजनों का मजा ले पाएंगे लोग

आरोपी छात्र की गिरफ्तारी

वारदात के बाद 17 वर्षीय आरोपी प्रधानाचार्य की स्कूटी लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने यह वारदात अकेले ही अंजाम दी थी।

डांट से नाराज होकर रची साजिश

पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र शुक्रवार को स्कूल नहीं आया था। जब प्रधानाचार्य ने उसे स्कूल के गेट पर देखा तो डांट लगाई। इससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने बताया कि मृतक प्रधानाचार्य एस.के. सक्सेना पिछले पांच साल से इस स्कूल में पदस्थ थे। इस जघन्य घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Farmer Protest: नोएडा किसान प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री की नाराजगी! पुलिस कार्रवाई पर उठे कई सवाल

 

Tags:

Chhatarpur NewsIndia newsindia news hindimp crime newsMP newsmp police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT