ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / MP Crime: ननद की इज्जत न करना बहू को पड़ा भारी, सास ने दी खतरनाक सजा

MP Crime: ननद की इज्जत न करना बहू को पड़ा भारी, सास ने दी खतरनाक सजा

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : November 7, 2024, 11:29 am IST
ADVERTISEMENT
MP Crime: ननद की इज्जत न करना बहू को पड़ा भारी, सास ने दी खतरनाक सजा

MP Crime

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के नागदा के बोरखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सास ने अपनी बहू को महज इस वजह से खतरनाक सजा दे डाली कि उसने अपनी ननद का सम्मान नहीं किया। यह विवाद 25 दिन पहले हुआ था, जब बहू सुंदरबाई ने अपनी ननद को रास्ते में मिलने पर शगुन के तौर पर पैसे नहीं दिए थे। इस बात से नाराज होकर सास प्रेमबाई ने बहू के साथ मारपीट शुरू कर दी और घटना के दिन उसने बहू पर गर्म सब्जी की कढ़ाई उंडेल दी, जिससे उसकी पीठ और पेट बुरी तरह झुलस गए।

बहू पर उंडेली गर्म सब्जी की कढ़ाई

सुंदरबाई ने पुलिस को बताया कि वह 25 दिन पहले बाजार में खरीदारी के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में उसे अपनी ननद बतुलबाई मिली। दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई और ननद ने अपनी मां को फोन करके यह शिकायत की कि भाभी ने उसका सम्मान नहीं किया और न ही शगुन के तौर पर पैसे दिए। इस बात से सास प्रेमबाई बहुत गुस्से में आ गईं और उन्होंने बहू को कई बार ताने दिए। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि सास ने बहू पर गर्म सब्जी की कढ़ाई उंडेल दी।

Kbc Winner: 11 वर्षीय अर्जुन ने केबीसी में जीते लाखों रुपये, सीएसपी ने किया सम्मा

दोषी सास के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुंदरबाई की हालत गंभीर हो गई, और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां के स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने बहू के बयान पर सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि पारिवारिक विवादों के कारण कभी-कभी रिश्तों में इतनी हिंसा और नफरत बढ़ जाती है, जो बहुत ही दुखद है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दोषी सास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

MP News: मेडिकल शिक्षा में एक बड़ा बदलाव, 30% स्टूडेंट्स ने हिंदी मीडियम MBBS पढ़ाई करने का चुना विकल्प

Tags:

India newsindia news hindilatest newsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News in Hindimadhya pradesh news todayMp Crimemp policetreanding news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT