होम / मध्य प्रदेश / MP Fraud News: ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 98 हजार की ठगी, पीड़िता के साथ टेलीग्राम लिंक से धोखाधड़ी

MP Fraud News: ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 98 हजार की ठगी, पीड़िता के साथ टेलीग्राम लिंक से धोखाधड़ी

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 13, 2024, 2:50 pm IST
ADVERTISEMENT
MP Fraud News: ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 98 हजार की ठगी, पीड़िता के साथ टेलीग्राम लिंक से धोखाधड़ी

MP Fraud News

India News (इंडिया न्यूज),MP Fraud News: गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली वैष्णवी साहू के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने टेलीग्राम पर लिंक भेजकर वीडियो लाइक करने के बदले कमाई का झांसा दिया। शुरुआत में भरोसा जमाने के लिए पीड़िता को दो बार टास्क पूरा करने पर रकम भेजी गई। इससे वैष्णवी को विश्वास हो गया कि यह प्रक्रिया असली है।

पैसे कमाने का देता था लालसा 

बात दें  कि पीड़िता ने और पैसे कमाने की लालसा में लिंक के जरिये 98 हजार रुपये भेज दिए। लेकिन जैसे ही रकम ट्रांसफर हुई, टेलीग्राम लिंक बंद हो गया। जब पीड़िता ने रकम वापस करने की मांग की, तो आरोपियों ने एक लाख रुपये जमा करने की नई शर्त रख दी। घटना के बाद पीड़िता ने गोरखपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Allu Arjun Arrested: उस काली रात आखिर हुआ क्या था? दबकर मर गई एक महिला…माफी और 25 लाख रुपए देकर भी नहीं बच पाए साउथ सुपरस्टार

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने दी सलाह

पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक या वादे पर भरोसा न करने की सलाह दी है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। गोरखपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

MP Bus Accident: भीषण हादसा! चलती बस का टूटा कांच, छात्राओं का आई गंभीर चोटें, हालत नाजुक

Tags:

MP Fraud News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT