India News (इंडिया न्यूज), MP Hanuman Temple: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के ग्राम गिरवर में 400 साल पुराना हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर मिला है। यह मंदिर घनी झाड़ियों के बीच दबा हुआ था और इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। इस मंदिर को हाल ही में साफ-सफाई के बाद सार्वजनिक किया गया है। इससे पहले यूपी के संभल में भी कई पुराने मंदिरों की खोज हो चुकी है, जो वर्षों से उपेक्षित थे।

जमीन के मालिक मुस्लिम

मंदिर नाले के पास स्थित है और सर्वे नंबर 616 एवं 617 के बीच की जमीन पर बना हुआ है। वर्तमान में इस जमीन के भूस्वामी अय्यूब खां और नूर बी हैं। झाड़ियों के कारण मंदिर तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था, जिससे यहां पूजा-अर्चना नहीं हो पाती थी। मंदिर के छोटे आकार, ढाई बाय तीन फीट, और घनी झाड़ियों के कारण यह वर्षों तक लोगों की नजरों से छिपा रहा।

ठंड का असर हुआ तेज, MP में पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में गिरावट जारी

राजस्व विभाग की टीम पहुंची मौके पर

इस मामले की जानकारी समाजसेवी राजेश पहलवान ने प्रशासन को दी, जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पटवारी ललित कुंभकार ने मंदिर का पंचनामा तैयार किया और मंदिर के आसपास की झाड़ियों को साफ करवाया। उन्होंने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में इस क्षेत्र में तीन हनुमान मंदिर दर्ज हैं, जिनमें से दो के बारे में पहले से जानकारी थी। लेकिन यह तीसरा मंदिर पहली बार मिला है।

मंदिर के आसपास मुस्लिम समुदाय

पटवारी ने यह भी बताया कि मंदिर के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, जो किसी को मंदिर आने-जाने से नहीं रोकते। हालांकि, रास्ता न होने के कारण यहां लोग दर्शन करने नहीं आ पाते थे। फिलहाल राजस्व विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह मंदिर किसके जमीन पर स्थित है और इसका भविष्य में क्या उपयोग हो सकता है।

गर्मी ने दिखाया जोर सर्दी का असर हुआ कम, जाने कैसा होगा छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज