होम / मध्य प्रदेश / MP के नेताओं की रणनीति का दिखा असर, महाराष्ट्र चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत

MP के नेताओं की रणनीति का दिखा असर, महाराष्ट्र चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : November 23, 2024, 3:03 pm IST
ADVERTISEMENT
MP के नेताओं की रणनीति का दिखा असर, महाराष्ट्र चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि BJP-शिवसेना गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है और विदर्भ समेत कई क्षेत्रों में BJP को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। खास बात यह है कि चुनावी प्रबंधन में MP के नेताओं की भूमिका ने पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और विश्वास सारंग एवं BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन की कमान संभाली थी। शुरुआती नतीजों में विदर्भ की सीटों पर BJP की बढ़त को इन नेताओं की रणनीति और सक्रियता का नतीजा माना जा रहा है। विदर्भ की कई सीटों पर BJP ने निर्णायक बढ़त बनाई है, जहां MP के नेताओं ने चुनाव प्रचार और संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। जयभान सिंह पवैया, जो पहले से ही महाराष्ट्र BJP के सह प्रभारी हैं, ने भी इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही प्रदेश BJP के संगठन महामंत्री हितानंद को भी महाराष्ट्र चुनाव में समन्वय जिम्मेदारी दी गई थी।

15 सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर विदर्भ क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा मंत्री प्रह्लाद पटेल को वर्धा अमरावती क्षेत्र और विश्वास सारंग को अकोला बुलढाना क्षेत्र आसपास की लगभग 15 सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं, पूर्व मंत्री और BJP नेता नरोत्तम मिश्रा को गोंदिया और भंडारा क्षेत्र का प्रभार दिया गया था। बता दें विदर्भ में महराष्ट्र की 65 विधानसभा सीट आती है, जहां BJP को लोकसभा चुनाव में हार मिली थी। इस क्षेत्र में MP के BJP नेताओं ने कमान संभाली थी। इस क्षेत्र की सीटों पर लगातार प्रदेश के नेता लगे हुए थे। इंदौर के डॉक्टर निशांत खरे भी महाराष्ट्र चुनाव में आदिवासी सीटों पर पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से लगे हुए थे।

UP By Election Result 2024: यूपी में चला योगी का जादू, तो सपा को मिली कितनी सीटें?

Tags:

BJPBreaking India NewsIndia newslatest india newsMPMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT