संबंधित खबरें
Heart Transplant: मध्य प्रदेश में हुआ पहला हार्ट ट्रांसप्लांट, CM मोहन यादव ने बताया ऐतिहासिक,जानें कैसे हुआ ये कमाल
जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु समेत 19 प्रोफेसरों पर FIR, इस्तीफे और धारा लागू करने की मांगे हुई तेज
PM ग्रामीण सड़क योजना में 37 करोड़ का घोटाला, EOW ने दर्ज की FIR, ठेकेदारों का फर्जीवाड़ा आया सामने
स्कूल प्रबंधक ने 5 वर्षीय छात्र से करवाया ऐसा काम जान रह जाएंगे हैरान, टीचर और आया की कठोर हरकत, धरने पर बैठे अभिभावक
ग्वालियर में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला, पिता ने शादी से 4 दिन पहले बेटी पर फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
बाबा महाकाल का दिव्य स्वरूप, श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती के दौरान मोबाइल प्रतिबंध
India News (इंडिया न्यूज), MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का बड़ा ऐलान किया है। यह निर्देश गुरुवार 23 जनवरी को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में सीएम में विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सकंल्प लिया है कि 17 अलग-अलग धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि न कोई देशी और न ही कोई विदेशी शराब यहां मिलेंगी।
सीएम ने कहा कि वो शराब को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, उनकी सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन स्थानों का धार्मिक महत्व है वहां पूर्ण रूप से शराबबंदी की जाएगी। 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानों पर ताले लगाए जाएंगे। ये हमारे संकल्प को पूरा करने में मदद करते हैं जिस आधार पर हमने अपनी सरकार को चलाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि शराबबंदी का यह आदेश 1 अप्रैल से राज्य में लागू होगा।
अकाउंट में पैसे डालने गई महिला, जमा पर्ची पर लिखी ऐसी बात, पढ़कर घूम गया कैशियर का सिर
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में नर्मदा परिक्रमा वासियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नर्मदा किनारे उनके लिए आश्रय स्थल और स्नान घाट बनाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नर्मदा परिक्रमा वासियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. नर्मदा किनारे उनके लिए आश्रय स्थल और स्नान घाट बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि नर्मदा नदी को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम किया जाएगा। मां नर्मदा की परिक्रमा हमारे लिए गौरवशाली परंपरा है। सीएम ने कहा कि जब से भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं, तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक अनुष्ठानों का उत्सव चल रहा है। महेश्वर भी मां नर्मदा के तट पर आता है। उन्होंने कहा कि समाज में नशे की आदत, खासकर शराब, परिवारों को बर्बाद कर देती है। यह बहुत बड़ी पीड़ा है। इससे सामाजिक बुराई बढ़ती है।
‘लोग जबरदस्ती टेंट में घुस रहे, मुझे डर…’, कजरारी आँखों वाली मोनालिसा का चौकाने वाला खुलासा
इन धार्मिक शहरों में रहेगी शराबबंदी 1- उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर) 2- ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी) 3- मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट) 4- महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर) 5- दतिया (प्रसिद्ध पीताम्बरा माई मंदिर) 6- ओंकारेश्वर (12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर) 7- मुलताई (प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल) 8- जबलपुर (नर्मदा तट पर बसा शहर, भेड़ाघाट) 9- नलखेड़ा (माँ बगलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर) 10- सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर) 11- चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने अपना वनवास समय यहीं बिताया था।) 12- मंदसौर (भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर) 13- मैहर (प्रसिद्ध माँ शारदा का मंदिर) 14- बरमान घाट और मंडलेश्वर (दोनों माँ नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं।) 15- पन्ना (जुगल किशोर भगवान का प्राचीन मंदिर) 16- सांची को भी इसमें शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बहुत प्राचीन स्थान है – अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.