संबंधित खबरें
MP में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में 10.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, शहरों में छाया घना कोहरा
कांग्रेस नेता ने लगाए मंत्री पर जान से मारने का आरोप, कोर्ट में रोते हुए रखी अपनी बात
शादी के 4 साल बाद भी नहीं बनाया संबंध, कमरे में सोती थी… पति की सच्चाई सामने आने पर उड़ गए होश
डॉक्टर की कार ने मचाई तबाही, ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबाने से हुई दर्दनाक मौत
स्वच्छता में फिर अव्वल बनने की तैयारी में इंदौर
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को मिली एक बड़ी सफलता, जंगली हाथियों की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट कॉलरिंग सफल
India News(इंडिया न्यूज), MP News: 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार यानी की आज (29 अक्टूबर) से हो गई है। खरीदी के लिए आज (मंगलवार) का दिन काफी शुभ माना जाता है। बता दें कि यही कारण है कि भोपाल के सभी बाजारों में खरीदारों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है, यही कारण है कि बर्तन के दुकानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। आपको बता दें कि बाजार में महंगाई का असर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। बर्तन बाजार के अलावा सर्राफा और कपड़ा बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ है। भोपाल के मुख्य बाजार न्यू मार्केट, बैरागढ़, चौक बाजार चौक, हबीबगंज मार्केट, सिटी मार्केट, बिट्टन मार्केट, सराफा बाजार सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिर्षाचार्यों के अनुसार खरीदी का शुभ मुहूर्त सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक, जबकि शाम को 7.25 बजे से रात 8.55 तक है। जबकि शाम को पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.45 बजे से रात 8.15 बजे तक है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज धनतेरस पर भगवान धनवंतरि जयंती भी मनाते हैं। धनतेरस की रात में यमराज के लिए दीपक जलाने की परंपरा है। इस तिथि पर देवी लक्ष्मी की भी पूजा भी की जाती है।
आपको बता दें कि दीपोत्सव के चलते भोपाल में मंगलवार (29 अक्टूबर) से शुक्रवार (01 नवंबर) तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। दीपावली पर्व पर जुमेराती, चौक बाजार, न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बैरागढ़ आदि प्रमुख बाजारों में आवागमन सामान्य से काफी अधिक रहेगा, ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान बाजारों में वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंधित रहेगा साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी तय रहेगी।
महाराष्ट्र सरकार ने निकाल लिया पेपर लीक से निपटने का जुगाड़, बिहार-यूपी को लेनी चाहिए सीख
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.