संबंधित खबरें
इंदौर में हंगामा, 300 कर्मचारियों को रातों रात निकाला, टास्कस पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप
MP में होगी मेडिकल बोर्ड की Entry, भरे जाएंगे 39 हजार खाली पद
MP में लाडली बहना योजना से काटे गए 1 लाख 63 हजार नाम? CM मोहन यादव ने दी सफाई
फ्रिज में महिला का शव छोड़ किराएदार फरार, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
चाचा ने किया भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर मौत, आरोपी फरार
बुरखे की आड़ में ड्रग्स का धंधा, तस्करी करने वाली महिला के साथ 1 युवक गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज), MP News: बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शासन ने महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत की है। खंडवा जिले की शासकीय स्कूलों में भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंडवा की महारानी लक्ष्मीबाई शाहकीय कन्याशाला में सैकड़ों छात्राएं प्रशिक्षण ले रही है, जिसमें महिला प्रशिक्षक नेहा यादव द्वारा कराटे के साथ-साथ पेन, पेंसिल और हेयर पिन और दुपट्टे को हथियार के रूप में कैसे उपयोग कर छात्राएं खुद की रक्षा कर सके इसके गुड़ सिखा रही हैं।
स्कूल आते जाते समय अगर कोई बदमाश बेटियों को परेशान करता है तो खुद की रक्षा करते हुए बेटियां बदमाशों और मनचलों को सबक सिखाएगी। प्रशिक्षण को लेकर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्याशाला की प्राचार्य ज्योत्सना सोनी ने बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें वह विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने की कला सीख रही है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा सुरक्षा का भाव विकसित होगा।
छात्रों को प्रशिक्षण दे रही कराटे कोच नेहा यादव ने बताया कि आज के समय में लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करना आना चाहिए, जिसके लिए मैं यहां नियमित रूप से सैकड़ों छात्राओं को आत्मरक्षा की बारीकियां बताती हूं, जिसमें अपने पास मौजूद सामान जैसे हेयर पिन, सेफ्टी पिन, पेन, पेंसिल, दुपट्टा, मोबाइल आदि से खुद की आत्मरक्षा कैसे करें यह बताया जा रहा है।
प्रशिक्षण ले रही छात्रा प्रियांशी कनाडे ने बताया कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने परिवार से भी यही बात करती हूं कि मैं खुद की रक्षा के साथ ही आप लोगों की रक्षा करने में भी सक्षम हूं। मैंने स्कूल में यह प्रशिक्षण लिया है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.