संबंधित खबरें
नहाते समय हुआ हादसा, रिश्तेदारी में घूमने आए बालक की नदी में डूबने से मौत, दूसरे दिन मिला शव
डंपर ने बाइक सवार को 15 फीट तक घसीटा, बस में लगी आग , गाड़ियों में हुई तोड़फोड़
सपनों को मिली पंख, MPPSC में बेटियों की कामयाबी ने फहराया परचम, जाने सफलता का राज
मध्य प्रदेश में 7,000 छात्र घोषित हुए डिफॉल्टर, सरकार को एक का चुकाना पड़ा कर्जा, जानें क्या है मामला
बाबा महाकाल का त्रिपुंड, चंद्र ओर मुंडमाला से आकर्षक श्रृंगार, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन
तेज धूप और ठंडी रातें, तापमान में उतार-चढ़ाव, MP में सुबह घने कोहरे से बढ़ी परेशानियां
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर चायनीज मांझे का कहर देखने को मिला। इस बार इसका शिकार हुआ एक 7 साल का मासूम बच्चा, जिसकी गला कटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका चौक की है। घायल बच्चे को तत्काल आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी नगर निवासी धनेश साहू अपने बेटे को दुपहिया वाहन पर गार्डन घूमाने ले जा रहे थे। जैसे ही वे पचपेड़ी नाका चौक पहुंचे, अचानक हवा में उड़ता हुआ चायनीज मांझा बच्चे के गले में फंस गया। मांझा इतनी तेजी से फंसा कि बच्चे का गला बुरी तरह कट गया और वह लहूलुहान हो गया।
पिता धनेश साहू ने बताया कि वे गार्डन में बेटे को घूमाने के लिए निकले थे और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि रास्ते में ऐसी भयावह घटना हो जाएगी। मासूम की इस दर्दनाक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में चायनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके बावजूद शहर में चायनीज मांझे का खुलेआम उपयोग होना गंभीर चिंता का विषय है।
चायनीज मांझा, जो सस्ता और तेज धार वाला होता है, पहले भी कई घटनाओं का कारण बन चुका है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चायनीज मांझे का उपयोग न करें और इसकी बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मासूम की यह दर्दनाक मौत पूरे शहर को झकझोरने के लिए काफी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.