संबंधित खबरें
बड़े पैमाने पर MP में DSP के तबादले, 69 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
JC मील के श्रमिकों के भुगतान और IT निवेश पर मोहन सरकार का ध्यान, समीक्षा बैठक में लिए कई फैसले
भाजपा नेता का चेकिंग अभियान पर हंगामा, यातायात कर्मियों पर गाली-गलौच
MP में बदलता मौसम, ठंड घटने के साथ बारिश और कोहरे का अलर्ट
CM मोहन यादव का ऐलान, शराब मुक्त होगी मां शारदा की नगरी
मेडिकल कॉलेज के डीन ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, 17 डॉक्टरों को नोटिस
India News MP(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से दर्दनाक खबर आई है। यहां भारी बारिश के चलते राजगढ़ किले की दीवार गिर गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दीवार गिरने से 9 लोग उसके नीचे दब गए। फिलहाल आसपास के लोगों ने दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। वहीं इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है।
हादसे को लेकर प्रशासन पर आरोप
सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों ने इस हादसे को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि दतिया में 10 सितंबर से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते 12 सितंबर को खालका पुरा मोहल्ले में राजगढ़ किले की दीवार गिर गई थी। दीवार का मलबा उसके नीचे बने कच्चे मकानों और झोपड़ियों पर गिरा।
परिवार के 9 लोग दब गए
इस मलबे में निरंजन वंशकार और उनकी बहन के परिवार के 9 लोग दब गए थे। जैसे ही यह हादसा हुआ मोहल्ले में कोहराम मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने मलबे से लोगों को निकालना शुरू किया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के प्रति जिला प्रशासन का रवैया लापरवाही भरा रहा। प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। तीन दिन तक लगातार बारिश होने के बाद भी प्रशासन ने जर्जर मकानों को चिह्नित नहीं किया। लोगों ने बताया कि पीड़ितों के परिजनों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। लेकिन, अधिकारी और कर्मचारी करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे। घटना के 4 घंटे बाद भी कोई बचाव अभियान नहीं चलाया गया।
MP News:मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आफत! पति-पत्नी बाइक समेत नाले में बहने से महिला की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.