India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। आमतौर पर एम्बुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है, लेकिन यहां नजारा कुछ और ही था। उत्तरप्रदेश की एक सरकारी एम्बुलेंस गुना पहुंची, मगर उसमें मरीज की जगह खरबूजे लदे थे। गुना के निचला बाजार स्थित फल मंडी में जब यह एम्बुलेंस आकर रुकी, तो लोगों को लगा कि शायद किसी बीमार व्यक्ति को लेने आई होगी। लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला, अंदर का नजारा देखकर सबकी हंसी छूट गई। एम्बुलेंस के अंदर न तो डॉक्टर थे और न ही कोई मरीज, बल्कि उसमें ढेर सारे खरबूजे रखे थे।
कैसे हुआ खुलासा
जांच करने पर पता चला कि यह एम्बुलेंस उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई थी और इसे अभी किसी अस्पताल को आधिकारिक रूप से सौंपा नहीं गया था। एम्बुलेंस को कंपनी से लाकर संबंधित अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ड्राइवर ने लालच में आकर इसे माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल कर लिया। उसने एक व्यापारी के कहने पर एम्बुलेंस में खरबूजे लादे और उन्हें बेचने के लिए गुना की फल मंडी पहुंच गया।
मीडिया के आते ही भागा ड्राइवर
जैसे ही मीडियाकर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए। कैमरे देखकर ड्राइवर घबरा गया और आधे खरबूजे उतारने के बाद ही एम्बुलेंस का दरवाजा बंद कर मौके से फरार हो गया। चूंकि यह एम्बुलेंस अभी सेवा में नहीं आई थी, इसलिए इस पर नंबर भी अंकित नहीं था।
लोगों में चर्चा का विषय बना मामला
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठाए। इस घटना ने दिखाया कि सरकारी वाहनों का दुरुपयोग किस तरह किया जा सकता है, जबकि इन्हें लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है और इस तरह की लापरवाहियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।