संबंधित खबरें
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि, MP देगा भारतीय रेलवे को 170 मेगावाट सोलर एनर्जी की सौगात
नीट की तैयारी कर रहे 18 साल के युवक की होस्टल में मौत ने मचाया हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा: सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, लगाए राजनेताओं और अफसरों पर गंभीर आरोप
दमोह के दोनी गांव में कलचुरी काल के शिव मंदिरों का रहस्य उजागर, 70 फीट ऊंचे मंदिरों के मिले अवशेष
भोपाल समेत कई जिलों छाए बादल, दिन के तापमान में आई गिरावट,19 से कड़ाके की ठंड
ब्लैक स्पाॅट बने राऊ सर्कल का पूरा ब्रिज ट्रैफिक के लिए खुला, एक दिन में 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते, हादसों पर लगेगी रोक
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत 18 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। शनिवार को भोपाल और सागर समेत 7 जिलों में भी कोल्ड-डे रहने की संभावना है।
प्रदेश में उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से ठंडक में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को जेट स्ट्रीम हवाएं 287 किमी प्रतिघंटा की गति से चलीं, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को सुबह नर्मदापुरम और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा, जिससे ठंडक का असर और बढ़ गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 और 20 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहेगा। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और रीवा जैसे जिलों में कोहरे की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ा सकती हैं।
शुक्रवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में 21.2, उज्जैन में 20.5, ग्वालियर में 20.3 और जबलपुर में 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रायसेन सबसे ठंडा रहा, जहां दिन का तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी के अंत तक कड़ाके की ठंड बनी रह सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और ठंडी हवाओं से बचाव करें।
पर्वतीय इलाकों में जमी बर्फ से जीवन कठिन, उत्तराखंड में हल्की बारिश और कड़ाके की ठंड का प्रकोप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.