होम / मध्य प्रदेश / कोहरे और ठंड से नहीं मिलेगी MP को रहत, विजिबिलिटी 50 मीटर तक हुई कम, पाला पड़ने का अलर्ट हुआ जारी

कोहरे और ठंड से नहीं मिलेगी MP को रहत, विजिबिलिटी 50 मीटर तक हुई कम, पाला पड़ने का अलर्ट हुआ जारी

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 8, 2025, 7:13 am IST
ADVERTISEMENT
कोहरे और ठंड से नहीं मिलेगी MP को रहत, विजिबिलिटी 50 मीटर तक हुई कम, पाला पड़ने का अलर्ट हुआ जारी

MP Weather update

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather update: मध्य प्रदेश में इस सप्ताह मौसम में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। मंगलवार से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है और साथ ही कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी छा गया है। सोमवार को राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 6 डिग्री से ज्यादा गिरकर 21.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ।

ठंड का अभी बढ़ेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना है। उत्तरी हवाओं की वजह से दिन और रात का तापमान गिर सकता है और शीतलहर भी देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पाला पड़ने और ठंड बढ़ने की संभावना है।

गोरखपुर महोत्सव 2025 का आगाज़,सितारों से सजेगी महफ़िल, योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, जाने और क्या कुछ होगा ख़ास

विजिबिलिटी 50 मीटर तक हुई सीमित

ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में इन दिनों घने से अति घने कोहरे का सामना किया जा रहा है। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी और अन्य जिलों में कोहरे का असर बना रहा है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई है, जिससे वाहनों की गति कम हो गई है और सड़क पर चलने में मुश्किलें आ रही हैं।

घने कोहरे और शीतल दिन का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कुछ जिलों में घना कोहरा और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है। भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी में घना कोहरा और ठंड का असर अधिक रहेगा। इसके अलावा, रीवा, सतना, छतरपुर और टीकमगढ़ में भी कोहरे का असर देखा जा सकता है। पचमढ़ी में रात का तापमान सबसे कम 7 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आसपास बना हुआ है। यह मौसम प्रदेशवासियों के लिए ठंड का संकेत है, और सभी को इससे बचने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए।

Today Rashifal: इस 1 राशि को आज अपने रिश्ते पर देना होगा खास ध्यान, तो वही इन 3 राशियों को मिलेगी सफलता अपार, जानें आज का राशिफल!

Tags:

MP Weather Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT