संबंधित खबरें
झोपड़ी में लगी आग ने छीन ली दो मासूमों की जिंदगी, तीसरी बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही
सट्टेबाजों पर ED की बड़ी कार्रवाही, पहुंची आरपियों के बैंक,लॉकर खोलते ही घूम गया सर
ग्वालियर में पेट्रोल फ्री में न देने पर बदमाशों ने की फायरिंग, युवक को लगी गोली
शेयर बाजार के नाम पर करोड़ों की ठगी, 4 फर्जी एडवाइजरी सेंटर पर छापे, 130 गिरफ्तार
पिता का कर्ज चुकाने के लिए बहु बनी चोर,ससुराल में की लाखों की चोरी,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 बच्चियां झुलसीं
India News (इंडिया न्यूज़),National Youth Day 2025: मध्य प्रदेश सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करने जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
शिक्षा विभाग, कौशल एवं रोजगार विभाग और युवा एवं खेल कल्याण विभाग को इस मिशन की नोडल एजेंसी बनाया गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि युवा शक्ति मिशन के तहत स्किल डेवलपमेंट और रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। मिशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार देने वाले के रूप में तैयार करना है। इसके लिए तीनों विभाग बड़े पैमाने पर तैयारी में जुटे हुए हैं।
मिशन के अंतर्गत अनुसूचित जाति और जनजाति के गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें। मंत्री ने बताया कि अब यह सुविधा अन्य वर्गों के निर्धन छात्रों के लिए भी शुरू की जाएगी। इससे वंचित वर्ग के छात्रों को एक नया अवसर मिलेगा।
युवा शक्ति मिशन के जरिए शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में युवाओं को नेतृत्व क्षमता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विभागों को 16वें वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मिशन का उद्देश्य युवाओं की क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश के विकास को गति देना है। इस पहल से मध्य प्रदेश के युवा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.