संबंधित खबरें
CM मोहन यादव का 4 दिवसीय जापान दौरा, MP में निवेश को मिलेगा नया बढ़ावा, जाने क्या है पूरा प्लान…
बाबा महाकाल के त्रिनेत्र दर्शन, भस्म आरती में भक्त हुए आनंदित, पंचामृत से हुआ विशेष अभिषेक
ठंड का असर हुआ कम, MP में बदला मौसम का मिजाज, जाने कैसा रहेगा हाल
Jabalpur News: जबलपुर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 8 दुकानें जलकर हुई खाक, मचा हड़कंप
Sagar IT Raid: बुरा फंसे राजेश केशरवानी, पहले Raid, अब Income Tax विभाग ने अटैच की 45 से ज्यादा प्रॉपर्टी
MP News: गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव ने स्कूली बच्चों से कहा, "आप भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री!"
India News (इंडिया न्यूज), Padmashree Award: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पांच प्रतिष्ठित विभूतियों को पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देकर न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश में समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया है।
इस वर्ष कला, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली इन विभूतियों को पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इनमें श्री भेरूसिंह चौहान (कला), श्री बुधेन्द्र कुमार जैन (चिकित्सा), श्री हरचंदन सिंह भट्टी (कला), श्री जगदीश जोशिला (साहित्य एवं शिक्षा), और श्रीमती सैली होल्कर (व्यापार एवं उद्योग) का नाम शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सम्मान न केवल इन विभूतियों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय उनकी उपलब्धियों को सच्चा सम्मान देने जैसा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पद्मश्री सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला एक संदेश है। इन विभूतियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जिस तरह से निस्वार्थ सेवा और उत्कृष्टता दिखाई है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगा।
डॉ. यादव ने सभी सम्मानित विभूतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वे आने वाले समय में भी अपने क्षेत्र में इसी तरह से योगदान देकर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे।यह सम्मान इन विभूतियों की मेहनत, समर्पण और समाज के प्रति उनके योगदान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्य हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और ये सम्मान प्रदेश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.