होम / मध्य प्रदेश / 'रघुपति राघव राजाराम, देश बचा गए…', गांधीजी को लेकर कालीचरण महाराज ने की आपत्तिजनक टिप्पणी ; गोडसे को बताया 'महात्मा'

'रघुपति राघव राजाराम, देश बचा गए…', गांधीजी को लेकर कालीचरण महाराज ने की आपत्तिजनक टिप्पणी ; गोडसे को बताया 'महात्मा'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 3, 2024, 10:10 pm IST
ADVERTISEMENT
'रघुपति राघव राजाराम, देश बचा गए…', गांधीजी को लेकर कालीचरण महाराज ने की आपत्तिजनक टिप्पणी ; गोडसे को बताया 'महात्मा'

India News(इंडिया न्यूज), Kalicharan Maharaj : अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले कालीचरण महाराज ने एक बार फिर महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए नाथूराम गोडसे को ‘महात्मा’ बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उद्देश्य अच्छा हो तो हत्या करना बुरी बात नहीं है और यह तर्क देते हुए उन्होंने राम जी का उदाहरण भी दिया। कालीचरण के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कालीचरण महाराज नीम करोली महाराज की 125वीं जयंती पर आयोजित भक्त मंडल कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की।

कालीचरण ने कहा कि नाथूराम गोडसे महात्मा थे और अगर उद्देश्य अच्छा हो तो हत्या करना बुरी बात नहीं है। गांधी जी बुरी आत्मा थे और नाथूराम गोडसे महात्मा थे। उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि रघुपति राघव राजाराम ही नाथूराम थे जिन्होंने देश को बचाया।

अजमेर दरगाह विवाद को लेकर शहर में अशांति का माहौल, सनातन धर्म रक्षा संघ ने प्रशासन को किया सतर्क

हिंदुओं से 10 बच्चे पैदा करने की अपील

कालीचरण महाराज ने हिंदू समाज से भी अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं को 10 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जातिवाद खत्म करने के लिए एकजुट होना चाहिए। उन्होंने हिंदू समुदाय से देश के 94 करोड़ हिंदुओं को एकजुट करने की अपील की और पाकिस्तान में हिंदुओं को दिए जाने वाले सम्मान का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को भी वही सम्मान मिलना चाहिए।

हिंदू विरोधी सभी कानून खत्म करने की मांग की

चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं हैं। साधु-संतों को राजनीति में आना चाहिए। बातचीत के दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की भी बात कही। उन्होंने हिंदू विरोधी सभी कानून खत्म करने की भी मांग की। अन्य मुद्दों पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए। हिंदू राष्ट्र होना चाहिए, ताकि यहां की स्थिति बांग्लादेश जैसी न हो जाए। जातिवाद हिंदू धर्म को खत्म कर रहा है। कोई व्यक्ति जाति से नहीं, बल्कि कर्म से ब्राह्मण या वैश्य बनता है।

जाति व्यवस्था खत्म करने की मांग

कालीचरण ने देश में जाति व्यवस्था खत्म करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जाति आधारित कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए और स्कूलों में बच्चों की जाति लिखने पर रोक लगनी चाहिए। कालीचरण के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं, कांग्रेस ने कालीचरण महाराज के बयान पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग बीजेपी से पैसे लेकर बयान दे रहे हैं। कालीचरण जैसे लोग असली संत नहीं हैं।

भारत के लिए बड़ी खुशखबरी,दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने किया ऐसा ऐलान, सुन कांप गए भारत के दुश्मन

Tags:

Controversial Statement Of Kalicharan MaharajKalicharan MaharajMahatma GandhiMP newsObjectionable Remarks About Gandhiji

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT