ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / महू से राहुल गांधी का हमला, "संविधान खत्म कर देश को अरबपतियों के हवाले करना चाहती बीजेपी-आरएसएस"

महू से राहुल गांधी का हमला, "संविधान खत्म कर देश को अरबपतियों के हवाले करना चाहती बीजेपी-आरएसएस"

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 27, 2025, 7:00 pm IST
ADVERTISEMENT
महू से राहुल गांधी का हमला,

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi in MP : सोमवार को डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने एक बड़ी रैली आयोजित की, जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश में निजीकरण और कुछ अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों को गुलाम बनाया जा रहा है। बीजेपी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं।”

संविधान पर हमला और दलित-अधिकारों की अनदेखी

राहुल गांधी ने कहा, “संविधान कोई साधारण किताब नहीं है, बल्कि यह हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच का प्रतीक है। लेकिन बीजेपी और आरएसएस इसे खत्म कर दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान कि ‘सच्ची आजादी 2014 में आई’, संविधान पर सीधा हमला है।”

ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान

अरबपतियों को फायदा, जनता को नुकसान

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, जो जनता की मेहनत की कमाई थी। जबकि देश में बेरोजगारी चरम पर है। नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले गरीबों को खत्म करने के औजार बन चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम घटते हैं, लेकिन भारत में इसके दाम कम नहीं होते क्योंकि इसका फायदा सीधे अरबपतियों को दिया जाता है।”

“गरीबों का हक छीनना चाहती है बीजेपी”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस देश को आजादी से पहले वाले हालात में ले जाना चाहते हैं, जहां गरीबों, दलितों और आदिवासियों का कोई हक नहीं था। “वे चाहते हैं कि गरीब भूखे मरें और हिंदुस्तान को अरबपति चलाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवाएं धीरे-धीरे निजी हाथों में जा रही हैं।”

दलित राष्ट्रपति और जनता की उपेक्षा

राहुल गांधी ने बीजेपी पर दलित और आदिवासी समुदाय की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पार्लियामेंट के उद्घाटन में आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाना तो दूर, उन्हें दरकिनार कर दिया गया। बीजेपी सिर्फ अपने अरबपति दोस्तों का हिंदुस्तान बनाना चाहती है।” कांग्रेस नेता ने लोगों से संविधान और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।

Tags:

CONGRESS SAMVIDHAN BACHAO RALLYINDORE AMBEDKAR BIRTH PLACE MHOW CONGRESS RALLY RAHUL GANDHIMODI MAKING SC ST OBC SLAVESRAHUL GANDHI FOCUS CASTE CENSUSRAHUL GANDHI ON CONSTITUTIONRAHUL GANDHI RESOLUTION RESERVATION

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT