होम / मध्य प्रदेश / Ratlam Mahalaxmi Temple: धनतेरस पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों को बांटी गई समृद्धि की पोटली

Ratlam Mahalaxmi Temple: धनतेरस पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों को बांटी गई समृद्धि की पोटली

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : October 29, 2024, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT
Ratlam Mahalaxmi Temple: धनतेरस पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों को बांटी गई समृद्धि की पोटली

Ratlam Mahalaxmi Temple

India News(इंडिया न्यूज),Ratlam Mahalaxmi Temple: मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के शुभ अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। इस अवसर पर मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें भक्तों द्वारा दिए गए आभूषण, नोट, हीरे और रत्नों से मां लक्ष्मी को सजाया गया। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के लिए मंदिर में तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो गई थीं, और धनतेरस पर ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:30 बजे मंदिर का उद्घाटन हुआ।

 चार साल बाद भक्तों को मिली समृद्धि पोटली

धनतेरस पर विशेष आकर्षण का केंद्र बनी समृद्धि पोटली, जो इस बार चार साल बाद भक्तों को वितरित की गई। सुबह छह बजे से समृद्धि पोटली का वितरण आरंभ किया गया, जो भाई दूज तक जारी रहेगा। मान्यता है कि इस पोटली को तिजोरी में रखने से व्यापार और घर में सालभर सुख-समृद्धि बनी रहती है। पोटली में एक सीपी, कोडी, एक रुपये का सिक्का, कमल गट्टा, छोटा शंख और अक्षत होते हैं, जिन्हें लच्छे से बांधकर लिफाफे में रखा जाता है।

Delhi Pollution Atishi News: दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर सख्त रोक, ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान शुरू

धार्मिक अनुष्ठान और सुरक्षा व्यवस्था

मंदिर में गणेश अथर्वशीर्ष और श्री सूक्त का पाठ कर पोटलियों का अभिमंत्रण किया गया। इस अवसर पर संत, विद्वान ब्राह्मण और गुरुकुल के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। मंदिर समिति, व्यापारी समिति और श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने शृंगार और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन संभाला। इस भव्य आयोजन के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम भी विशेष आरती में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री का दौरा हुआ निरस्त

इस दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के रतलाम आगमन का कार्यक्रम था, जिसके लिए मंदिर और शहर में व्यापक तैयारी की गई थी। हालांकि, अंतिम समय में मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आई, और मंदिर का वातावरण श्रद्धा और उत्साह से भरा रहा।

Delhi Man Suicide: दिल्ली में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार का आरोप- ‘लड़की ने ब्लैकमेल कर…’

Tags:

#topnewsDeepotsava 2024Dhanteras 2024Diwali 2024India newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT