ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / MP पुलिस में असल दुनिया का बाहुबली, दांतों से खींच डालीं 8 कारें, अधिकारी और मंत्री हुए हैरान

MP पुलिस में असल दुनिया का बाहुबली, दांतों से खींच डालीं 8 कारें, अधिकारी और मंत्री हुए हैरान

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 26, 2025, 5:30 pm IST
ADVERTISEMENT
MP पुलिस में असल दुनिया का बाहुबली, दांतों से खींच डालीं 8 कारें, अधिकारी और मंत्री हुए हैरान

India News (इंडिया न्यूज), Real life Bahubali in MP Police: अगर आप सोचते हैं कि बाहुबली सिर्फ फिल्मी किरदार है, तो ग्वालियर के कांस्टेबल सुनील यादव आपको गलत साबित कर देंगे। शिवलिंग उठाने वाले फिल्मी बाहुबली को भूल जाइए, क्योंकि एमपी पुलिस के इस रियल लाइफ बाहुबली ने 26 जनवरी को अपने दांतों से 8 कारों को खींचकर एक नया इतिहास रच दिया। ग्वालियर रेंज आईजी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल सुनील यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इस अद्भुत प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। कलेक्टर से खास अनुमति लेकर उन्होंने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और हजारों दर्शकों के सामने यह करतब दिखाया। उनका ये हुनर ऐसा था कि हर कोई “जिओ रे बाहुबली” के नारों के साथ झूम उठा।

कैसे आया आईडिया

सुनील यादव बताते हैं कि साल 2016 में यूट्यूब पर गाड़ियों को दांतों से खींचने का वीडियो देखकर उन्हें यह आइडिया आया। पिता के पहलवानी के शौक को देखते हुए उन्होंने भी नियमित व्यायाम शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने पहले अपनी कार खींची, फिर दो, तीन और अब 8 कारें खींचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

सीने पर पत्थर, कंधे पर बाइक और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

सुनील यादव के कारनामों की लिस्ट लंबी है वह अपनी एक उंगली से टाटा 407 मिनी ट्रक खींच चुके हैं। दोनों हाथों से 14 बाइक्स को खींचना, अपने ऊपर स्कॉर्पियो गाड़ी गुजरवाना, और सीने पर पत्थर रखकर हथौड़े से तोड़वाना उनकी ताकत का सिर्फ एक झलक है। सुनील न सिर्फ करतब दिखाते हैं, बल्कि हर परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने और फिटनेस को अपनाने का संदेश देते हैं। उनकी डाइट में सिर्फ दूध और ड्राय फ्रूट्स शामिल हैं, और वो शाकाहारी जीवनशैली अपनाते हैं।

एमपी पुलिस का गर्व

सुनील यादव को उनके अनोखे हुनर के लिए कई पुरस्कार और मेडल मिले हैं। उनका कहना है कि जब भी वह प्रदर्शन करते हैं, तो “जिओ रे बाहुबली” गाना बजता है और लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। ग्वालियर का यह पुलिस वाला बाहुबली सिर्फ ताकत का प्रतीक नहीं, बल्कि मेहनत और लगन की मिसाल है।

Tags:

a strongmana strongman who tied cars and pulled them with his teethGwalior NewsGwalior's strongman Sunil YadavPoliceman in Gwaliorpulled eight cars with his teethReal life Bahubali in MP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT