होम / मध्य प्रदेश / अग्निवीर बनने के लिए दिखा रहे उत्साह, कड़ाके की ठंड में भी कम नहीं हुआ युवाओं का हौसला

अग्निवीर बनने के लिए दिखा रहे उत्साह, कड़ाके की ठंड में भी कम नहीं हुआ युवाओं का हौसला

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 13, 2025, 2:46 pm IST
ADVERTISEMENT
अग्निवीर बनने के लिए दिखा रहे उत्साह, कड़ाके की ठंड में भी कम नहीं हुआ युवाओं का हौसला
India News (इंडिया न्यूज),Sagar News: 14 जनवरी 2025 तक इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज (सागर) MP में अपनी वार्षिक भर्ती रैली आयोजित कर रहा है। आपको बता दें कि  यह रैली 06 जनवरी 2025 को प्रारंभ हुई थी। अग्निवीर भर्ती का 12 जनवरी 2025 को 7वां और  शारीरिक प्रवीणता कालास्ट  दिन था, जिसमें  MP  के 10 जिलों के अग्निवीर ट्रेड्समैंन (10वीं पास) और अग्निवीर  तकनीकी ट्रेड के युवाओं ने भाग लिया।

कौशल दिखाया

आपको बता दें कि इसमें 805 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। उम्मीदवारों ने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई। अभी तक MP  के 10 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छत्तरपुर, श्योपुर, सागर और निवाड़ी के युवाओं ने अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैंन (8वीं पास और 10वीं पास), अग्निवीर  तकनीकी और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट / स्टोर कीपर ट्रेड में अपना कौशल दिखाया।

व्यक्तियों के झांसों में ना आए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सेना भर्ती में टोटल  7023 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दी और 2477 उम्मीदवारों दौड़ में सफल रहे। दौड़ में सफल उम्मीदवार इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्रवाई और मेडिकल जांच पड़ताल की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। जिला प्रशासन सागर और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार की जाती है, इसलिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसों में ना आए।

Tags:

sagar news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT