संबंधित खबरें
ग्वालियर में ED की बड़ी रेड: रिटायर्ड सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर से मिली अनोखी चीज़,अधिकारीयों के उड़े होश
'इससे धाम को…', धीरेंद्र शास्त्री ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठाई मांग, वजह भी बताया
प्रदेश में सबसे ठंडा रहा शहडोल,दिन का तापमान बढा,सुबह छाया रहा कोहरा
DPS की कक्षा 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
मध्य प्रदेश शासन लिखी गाड़ी में गौमांस की तस्करी,बजरंगियों ने गाड़ी फोड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
गोली लगने से गंभीर घायल लड़की हुई दिल्ली रेफर, 2 दिन बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन… जानें क्या था पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए अधिकारियों की लंबी फौज है। लेकिन, गुरुवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नंदी हॉल से दर्शन कराने के नाम पर प्रति व्यक्ति 1100 रुपए लेने का मामला पकड़ा। यह मामला अभी सुर्खियों में ही था कि गर्भगृह पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसमें तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कुछ नेता गर्भगृह में नजर आए। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्वच्छ आंध्र निगम के अध्यक्ष कोम्मारेड्डी पट्टाभिराम कुछ लोगों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। इन लोगों ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर न सिर्फ बाबा महाकाल का पूजन और अभिषेक किया, बल्कि तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं।
पूरा मामला सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट होने के बाद ही हंगामे का विषय बन गया, क्योंकि फोटो देखने के बाद लोगों का कहना था कि जब पिछले डेढ़ साल से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है, तो कोम्मारेड्डी पट्टाभिराम और उनके साथ आए लोगों को गर्भगृह में प्रवेश कैसे दिया गया।
इस मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें गर्भगृह के दर्शन का कुछ मामला है, जिसके लिए मंदिर समिति से रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की जांच एसडीएम को दी गई है, जो बताएंगे कि ये लोग अंदर कैसे पहुंचे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर यह बड़ी चूक दर्शाती है कि यहां जो भी नियम बनाए गए हैं, वे सिर्फ आम श्रद्धालुओं पर ही लागू होते हैं। जिम्मेदार लोग यह बताने को तैयार नहीं हैं कि तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंदिर के गर्भगृह तक कैसे पहुंचे। इन लोगों को गर्भगृह तक कौन ले गया?
बताया जा रहा कि जब तेलुगु देशम पार्टी के प्रवक्ता ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करते हुए तस्वीरें शेयर कीं तो खूब हंगामा हुआ। इसके बाद कोम्मारेड्डी पट्टाभिराम ने फेसबुक से तस्वीरें हटा लीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.