होम / मध्य प्रदेश / मध्य प्रदेश में 1 डिजिट तक पहुंचा तापमान! जानें मौसम का पूरा हाल

मध्य प्रदेश में 1 डिजिट तक पहुंचा तापमान! जानें मौसम का पूरा हाल

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 10, 2024, 8:01 pm IST
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश में 1 डिजिट तक पहुंचा तापमान! जानें मौसम का पूरा हाल

MP NEWS

India News (इंडिया न्यूज)  MP News:  मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीतलहर चलने लगी है। इसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय ठंड भी बढ़ गई है और लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

बढ़ती ठंड को लेकर उज्जैन जिले के एक निवासी ने बताया कि शहर में पिछले दो दिनों से ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए हम लोग आग जलाकर हाथ-पैर ताप रहे हैं। सर्दी का मौसम दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। एक अन्य निवासी ने बताया कि महाकाल की नगरी में भी मौसम काफी तेजी से ठंडा हो रहा है। अलाव के पास लोगों की भीड़ देखकर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने आए लोग भी ठंड से राहत पाने के लिए वहीं रुक रहे हैं

एक श्रद्धालु ने बताया कि मैं देवास का रहने वाला हूं और बाबा महाकाल की पूजा करने और भस्म आरती में शामिल होने आया हूं। मैंने देखा कि लोग अलाव के पास बैठे हैं तो मैं भी इसकी गर्माहट महसूस करने के लिए यहीं रुक गया। यहां मौसम काफी ठंडा हो गया है। यह सुबह साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे के बीच ब्रह्म मुहूर्त में की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इसके अलावा ग्वालियर और राजधानी भोपाल में दिन की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई। ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों में ढके नजर आए। और लोग अलाव के आसपास जमा हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 8.5 और भोपाल में 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।

स्कूली बच्चों के जरिए MP सरकार रोकेगी रोड हादसे, शिक्षा मंत्री बोले- बचपन की सीख अच्छी

 

Tags:

MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT