संबंधित खबरें
RSS में कुवारें की पहले करायें शादी, मोहन भागवत के बयान पर भूपेश का पलटवार
लॉरेंस बिश्रोई गैंग के गुर्गे का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से था..
जबलपुर के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, जा रहे थे पहली…
जीतू पटवारी ने किया ऐलान, 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस
कानून व्यवस्था पर पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल, बोले- ' निवेशक तभी आएंगे जब…'
नगर निगम का वसूली अभियान, जीवाजी विश्वविद्यालय और IITTM को नोटिस जारी कर किया सील
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खैरलांजी थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो बार प्रेम विवाह कर लिया। दूसरी शादी के बाद जब वह थाने पहुंची तो उसका पहला पति भी वहां आ गया। इसके बाद थाने में खूब हंगामा हुआ।
क्या है पूरा मामला
घंटों चले इस फिल्मी सीन के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी रजामंदी मांगी तो उसने नए प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई। जानकारी के मुताबिक रोहित उपवंशी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस के मुताबिक लाडरसदा निवासी रोहित का दावा है कि पिंडकेपार निवासी युवती से उसका पिछले 8 साल से प्रेम संबंध है। दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों करीब 2 महीने तक साथ भी रहे।
पिछले दिनों युवती मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह उससे बात नहीं कर रही है और न ही उसके घर लौट रही है। रोहित उपवंशी ने अपनी कथित पत्नी के लापता होने की शिकायत खैरलांजी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब पुलिस ने युवती को उसके नए प्रेमी राहुल बरदे के साथ पकड़ लिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह राहुल के साथ रह रही थी। हाल ही में युवती ने राहुल के साथ दूसरी बार कोर्ट मैरिज की है। इसकी जानकारी जब पहले पति को हुई तो उसने फिर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां दोनों पतियों ने हंगामा करते हुए युवती पर अपना हक जताया। कई घंटों की बहस के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी रजामंदी पूछी। युवती ने कहा कि वह भविष्य में राहुल के साथ ही रहेगी। पुलिस दोनों शादियों के कोर्ट दस्तावेज खंगाल रही है। दोनों पक्षों के परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.