ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / मुर्गी को लेकर हुआ विवाद, तो भाई ने बहन को दी ऐसी खौफनाक सजा की सुनकर पुलिस वालों के निकले आंसू

मुर्गी को लेकर हुआ विवाद, तो भाई ने बहन को दी ऐसी खौफनाक सजा की सुनकर पुलिस वालों के निकले आंसू

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 23, 2025, 3:32 am IST
ADVERTISEMENT
मुर्गी को लेकर हुआ विवाद, तो भाई ने बहन को दी ऐसी खौफनाक सजा की सुनकर पुलिस वालों के निकले आंसू

Madhya Pradesh Murder Case

India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Murder Case: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के चांगोटोला थाने से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मुर्गी को लेकर भाई-बहन में झगड़ा हुआ और वही मुर्गी बहन की हत्या की वजह बन गई। मुर्गी के लिए भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय मृतका फुलवान बाई पत्नी नंदकिशोर उइके मोहगांव में रहती थी। मुर्गी के कारण फुलवान बाई की हत्या उसके भाई दिलीप पंद्रे ने शराब के नशे में कर दी। हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. मृतका अपने मायके में रहती थी मृतका फुलवान बाई शादी के बाद अपने पति और तीन बच्चों के साथ मायके में रहती थी. उसके माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। वहीं उसके बड़े पिता के बेटे दिलीप पंद्रे की शादी के बाद उसकी पत्नी शराब की लत के कारण उसे छोड़कर चली गई। आरोपी अपने बेटे के साथ रहता है। फुलवान बाई और दिलीप एक ही छत के नीचे अलग-अलग कमरों में रहते थे।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई CM Yogi की एंट्री, इन 3 स्थानों पर करेंगे आज जनसभा

आरोपी ने नशे में की हत्या

जानकारी के अनुसार, आरोपी दिलीप पांद्रे शाम को नशे की हालत में घर आया था। वे घर पर मुर्गियां पालते थे और उस शाम उसने दिलीप के दरवाजे पर रखी टोकरी पलट दी, जो उसकी बहन की मुर्गी थी। जिसके बाद फुलवान और दिलीप के बीच विवाद शुरू हो गया। परिवार के लोगों ने उसे समझाया लेकिन गुस्से में आकर दिलीप ने घर में रखी कुल्हाड़ी से फुलवान बाई की गर्दन पर वार कर दिया।

वोटबैंक और नोटबैंक के बीच फाँसी दिल्ली की गरीब जानता, केजरीवाल ने मिडिल क्लास को बताया सरकार का…

कुल्हाड़ी से गला काटा

मृतका की मां दर्शनबाई पांद्रे ने बताया कि वे घर पर मुर्गियां पालते हैं और शाम को मुर्गियां खुली थीं। मेरी बेटी ने दिलीप से पूछा कि मुर्गियां खुली क्यों हैं? जिसके बाद विवाद हुआ और दिलीप ने कुल्हाड़ी से मेरी बेटी की गर्दन पर वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

Tags:

Madhya Pradesh Murder Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT