ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / Ujjain Masih Mandir Church: 78 साल से मसीह मंदिर चर्च के बोर्ड पर लिखा था मंदिर, हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद हटाया गया शब्द

Ujjain Masih Mandir Church: 78 साल से मसीह मंदिर चर्च के बोर्ड पर लिखा था मंदिर, हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद हटाया गया शब्द

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 21, 2024, 3:32 pm IST
ADVERTISEMENT
Ujjain Masih Mandir Church: 78 साल से मसीह मंदिर चर्च के बोर्ड पर लिखा था मंदिर, हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद हटाया गया शब्द

Masih Mandir Church, Dewas Road

India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Masih Mandir Church: उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीह मंदिर चर्च पर लगे बोर्ड में ‘मंदिर’ शब्द को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसे विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बाद हटा लिया गया। विहिप ने इसे सनातन धर्म के प्रतीकों के उपयोग को लेकर आपत्ति जताई थी।

विहिप के अल्टीमेटम के बाद कार्रवाई

चर्च के बोर्ड पर ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग लगभग 78 वर्षों से हो रहा था। विहिप ने इसे लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और 2 दिन का अल्टीमेटम दिया। विहिप के नेताओं ने चर्च ट्रस्ट से भी मुलाकात कर इस शब्द को हटाने की मांग की थी। चेतावनी दी गई थी कि समय पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन होगा।

CM Mohan Yadav: रतलाम में CM मोहन यादव का दौरा, भव्य आयोजन के साथ रतलाम को मिलेंगी कई सौगातें

शांति और एकता के प्रयास में बदलाव

चर्च ट्रस्ट के सचिव शशि टाइट्स ने बताया कि वे स्वयं शांति और एकता चाहते हैं। इसलिए विरोध को देखते हुए चर्च के बोर्ड से ‘मंदिर’ शब्द को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कदम बिना किसी विवाद और आंदोलन के उठाया गया, जो सभी के लिए बेहतर है।

भ्रम और विवाद से बचाव

विहिप के जिलाध्यक्ष महेश तिवारी ने कहा कि ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग सनातनी देवालयों के लिए होता है। चर्च के साथ इसका इस्तेमाल होने से भ्रम और आस्था का अपमान हो रहा था। भोले-भाले लोग भी गुमराह हो रहे थे। चर्च ट्रस्ट द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मांग मानने पर विहिप ने इसे स्वागत योग्य बताया। यह विवाद बिना किसी बड़ी घटना के शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया, जो सभी पक्षों के लिए सकारात्मक संकेत है।

Bhupesh Baghel News: पूर्व CM भूपेश बघेल ने पुलिस भर्ती घोटाले को बताया गंभीर मुद्दा, लिखा- ‘मौत का खेल शुरू…’

Tags:

Ujjain Masih Mandir Church

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT