होम / मध्य प्रदेश / शादी की मिठाई ने मचाया कोहराम, जानें कैसे रसगुल्ले के चलते युवक की गई जान

शादी की मिठाई ने मचाया कोहराम, जानें कैसे रसगुल्ले के चलते युवक की गई जान

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 4, 2024, 5:39 pm IST
ADVERTISEMENT
शादी की मिठाई ने मचाया कोहराम, जानें कैसे रसगुल्ले के चलते युवक की गई जान

mp news

India News (इंडिया न्यूज),MP News: कई बार शादियों में छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा विवाद बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में, जहां एक शादी में रसगुल्ले को लेकर इतना विवाद हुआ कि एक नाबालिग लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

रसगुल्ले  ने ली जान

लेकिन रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में चाकू मारने की घटना के बाद पूरी शादी में हड़कंप मच गया। दरअसल, रसगुल्ले को लेकर चाकू मारने की घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी हैरान रह गई। दुर्ग के एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि मंगलवार शाम जेवरा गांव में शादी थी, पार्टी के दौरान दो नाबालिग लड़कों में रसगुल्ला नहीं देने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आदतन बदमाश लड़के ने जेब से चाकू निकालकर दूसरे लड़के को मार दिया।

मौके पर भगदड़ मची

चाकू के हमले से लड़का गिर गया और मौके पर भगदड़ मच गई, युवक को लहूलुहान देख हर कोई हैरान रह गया, जिससे शादी की खुशियां भी गम में बदल गईं। शादी में हुए बवाल के चलते आरोपी लड़का वहां से निकलकर सीधा जेवरा सिरसा चौकी पहुंचा, जहां उसने पुलिस को पूरा मामला बताया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. युवक ने बताया कि उसने लड़के को चाकू मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

शादी में रसगुल्ले को लेकर हुई हत्या

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और तुरंत अस्पताल ले गई, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. शादी में रसगुल्ले को लेकर हुई हत्या के इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है, क्योंकि इतना छोटा सा विवाद इतना बड़ा हो गया. वहीं दुर्ग पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, यह भी पता लगाया जा रहा है कि लड़कों के बीच कोई पुराना विवाद तो नहीं था.

AUS vs IND: देश का सिर ऊंचा करने वालों को दी गालियां…गंदी करतूत सुन खौल जाएगा खून, सिर पीटेंगे ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के फैंस

 

Tags:

Breaking India NewsIndore News India Newslatest india newsMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT