ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / क्या सैफ अली खान की 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी पर MP सरकार करेगी कब्ज़ा?,MP HC ने सुनाया बड़ा फैसला

क्या सैफ अली खान की 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी पर MP सरकार करेगी कब्ज़ा?,MP HC ने सुनाया बड़ा फैसला

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 22, 2025, 3:06 pm IST
ADVERTISEMENT
क्या सैफ अली खान की 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी पर MP सरकार करेगी कब्ज़ा?,MP HC ने सुनाया बड़ा फैसला

India News (इंडिया न्यूज) Saif Ali Khan Property: भोपाल से जुड़ी एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। नवाब पटौदी के परिवार की शाही संपत्तियां, जिनकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपए है, अब सरकार के कब्जे में जा सकती हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हाल ही में इन संपत्तियों पर 2015 में लगी रोक हटा दी है, जिससे इन संपत्तियों को शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के तहत जब्त करने का रास्ता साफ हो गया है। इसमें भोपाल रियासत की सबसे महत्वपूर्ण संपत्तियां शामिल हैं, जैसे नूर-उस-सबह पैलेस, फ्लैग स्टाफ हाउस और अहमदाबाद पैलेस। यह संपत्तियां सैफ अली खान के नवाब परिवार की ऐतिहासिक धरोहर मानी जाती रही हैं।

क्या है शत्रु संपत्ति अधिनियम

शत्रु संपत्ति अधिनियम के मुताबिक, पाकिस्तान या चीन की नागरिकता लेने वाले भारतीय नागरिकों की संपत्ति को सरकार जब्त कर सकती है। भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान की बड़ी बेटी, आबिदा सुल्तान, जिन्होंने 1950 में पाकिस्तान की नागरिकता ली थी, इस विवाद के केंद्र में हैं। आबिदा की छोटी बहन, साजिदा सुल्तान, जिन्हें भारत सरकार ने कानूनी वारिस माना था, सैफ अली खान की दादी थीं।

Gopalganj Accident: भीषण एक्सीडेंट! गोपालगंज में पिकअप और जीप की भीषण टक्कर, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

MP HC ने दिया 30 दिन का समय

हालांकि, अब सरकार साजिदा सुल्तान को संपत्तियों का उत्तराधिकारी मानने से इनकार कर रही है और इन्हें शत्रु संपत्ति घोषित करने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने सरकार को 30 दिन के भीतर अपील करने का समय दिया है। इस विवाद का असर भोपाल में मौजूद इन शाही संपत्तियों में रह रहे करीब 1.5 लाख निवासियों पर भी पड़ सकता है। सरकार के इस कदम ने इन निवासियों और नवाब परिवार के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

 

Tags:

latest updatesMadhya Pradesh government may gain control over Pataudi Palacepataudi palacePataudi Palace in bhopalPataudi Palace newsSaif ali khanSaif Ali Khan ancestral propertySaif Ali Khan likely to lose Rs 15000 crore property in Bhopalsaif ali khan news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT