ADVERTISEMENT
होम / Mahakumbh / प्रयागराज महाकुंभ का असर: MP के हाईवे पर लगा लंबा जाम,24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा वाहन गुज़रे

प्रयागराज महाकुंभ का असर: MP के हाईवे पर लगा लंबा जाम,24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा वाहन गुज़रे

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 29, 2025, 6:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

प्रयागराज महाकुंभ का असर: MP के हाईवे पर लगा लंबा जाम,24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा वाहन गुज़रे

India News (इंडिया न्यूज), National Highway 30 in Rewa: मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे-30 इन दिनों वाहनों से पूरी तरह पट चुका है। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। हर दिन हजारों वाहन इस हाईवे से गुजर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया है कि हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है।

24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा वाहन गुजरे

सोमवार को रीवा के सोहागी टोल प्लाजा से 24 घंटे में 24,210 वाहन गुजरे। इनमें करीब 21 हजार कारें और जीप शामिल रहीं। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों से श्रद्धालु इस मार्ग से होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 29 जनवरी को प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान होना है, जिसे लेकर हाईवे पर भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालुओं के चलते यह मार्ग पूरी तरह व्यस्त हो गया है खासकर सुबह के समय ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है, क्योंकि इसी दौरान अधिकतर श्रद्धालु स्नान के लिए निकलते हैं।

YOGI सरकार की एम्बुलेंस सेवा बनी श्रद्धालुओं की लाइफलाइन, 50 से ज्यादा गाड़ियों ने भरी रफ्तार

टोल प्लाजा पर भारी जाम

वाहनों की भीड़ के चलते टोल प्लाजा पर लंबी कतारें लग रही हैं। जोगनिहाई टोल प्लाजा पर हालात इतने बिगड़ गए हैं कि टोल पार करने में लोगों को आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद वाहनों का भारी दबाव लगातार बना हुआ है।

कुंभ स्नान के लिए उमड़ी भीड़

प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता और मौनी अमावस्या का धार्मिक महत्व ही इस विशाल भीड़ की मुख्य वजह है। माना जाता है कि इस दिन संगम में स्नान करने से समस्त पाप धुल जाते हैं। यही कारण है कि देशभर से श्रद्धालु अपने वाहनों से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाता है और हाईवे पर जाम की स्थिति कब तक बनी रहती है!

Tags:

Allahabad Kumbh MelaArdh Kumbhkumbhkumbh ka melaKumbh MelaKumbh Mela Allahabadkumbh mela historyKumbh Mela Live NewsKumbh Mela Prayag RajKumbh Mela Video | Rewa News | News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT