होम / Mahakumbh / 'पूरा इस्लाम खत्म…मुस्लिमों से दिक्कत नहीं लेकिन', Video में अचानक सीरियस हो गए IITian बाबा, दुनिया भर में हलचल मचा देगी ये भविष्यवाणी

'पूरा इस्लाम खत्म…मुस्लिमों से दिक्कत नहीं लेकिन', Video में अचानक सीरियस हो गए IITian बाबा, दुनिया भर में हलचल मचा देगी ये भविष्यवाणी

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 18, 2025, 11:26 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'पूरा इस्लाम खत्म…मुस्लिमों से दिक्कत नहीं लेकिन', Video में अचानक सीरियस हो गए IITian बाबा, दुनिया भर में हलचल मचा देगी ये भविष्यवाणी

IIT Baba Abhay Singh in Mahakumbh (आईआईटीयन बाबा ने इस्लाम को बताया बुरा धर्म)

India News (इंडिया न्यूज), IIT Baba Abhay Singh in Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे अभय सिंह उर्फ ​​आईआईटीयन बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह लगातार मीडिया से बात कर रहे हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। उन्होंने सनातन और इस्लाम दोनों पर चर्चा की है। इसके अलावा उन्होंने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई महात्मा की उपाधि पर सवाल उठाया है। जब उनसे इस्लाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे नफरत सिखाने वाला धर्म बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सिर्फ सनातन की जीत होगी और इस्लाम का नामोनिशान मिट जाएगा।

इस्लाम को बताया बुरा धर्म

अभय सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इस्लाम पर बोलते हुए कहा, “मुझे मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस्लाम एक बुरा धर्म है। इस्लाम एक गलत विचारधारा है। यह नफरत सिखाता है। यह कहता है कि शांति से रहना चाहिए। अरे, आपको भी शांति से रहना चाहिए।” जब उनसे सनातन धर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सिर्फ सनातन की जीत होगी। हर हर महादेव।

मौनी अमावस्या के दिन कर लिया जो काम, पितृ दोष से पाएंगे मुक्ति, कभी नही सताएगा डर, जानें क्या है सही नियम?

गांधी की उपाधि पर क्या कहा?

अभय सिंह ने कहा कि गांधी को दी गई महात्मा की उपाधि गलत है। आईआईटी बाबा अभय सिंह ने कहा, ‘लोगों को अध्यात्म की समझ नहीं थी, इसलिए उन्होंने गांधी को महात्मा की उपाधि दे दी। वे महान आत्मा कैसे बन गए? उन्होंने क्या किया? उन्होंने कौन सी तपस्या की? उनके पास कौन सी सिद्धि थी?’ चार दिन पहले एक न्यूज चैनल से बात करते हुए आईआईटीयन बाबा का वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कनाडा में 36 लाख के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर संन्यास की दुनिया में आए हैं।

चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने से क्यों डर रहा है पाकिस्तान? कोर्ट में पहुंचा मामला, जाने किसने दायर की थी याचिका

 

Tags:

IIT BabaIIT Baba Abhay SinghMahakumbh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT