India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन इस बार दिव्य और भव्य तरीके से हो रहा है। देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लेकिन इस महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण मौनी अमावस्या का स्नान होगा, जो 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की संभावना है।
रेलवे का मास्टर प्लान तैयार
श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने भीड़ प्रबंधन के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बाहर ऐतिहासिक खुसरो बाग को अस्थायी होल्डिंग एरिया में तब्दील कर दिया गया है, जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को एक बार में ठहराया जा सकेगा।
कलर कोडेड टिकट और मॉब चैनलाइजेशन का प्लान
मेला प्रशासन और रेलवे ने मिलकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। खुसरो बाग में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए विशेष कलर कोडेड टिकट सिस्टम तैयार किया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य की दिशा के अनुसार रेलवे स्टेशन पर कलर कोडेड आश्रय स्थलों में ले जाया जाएगा, ताकि भगदड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।
TikTok की होगी भारत में वापसी! ट्रंप और मस्क ने आपस में की खास बातचीत
RPF और पुलिस की मुस्तैदी
मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिविल पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। मॉब चैनलाइजेशन और रूट डायवर्जन की व्यवस्था इस तरह की गई है कि स्टेशन परिसर पर भीड़ का दबाव न बढ़े और हर श्रद्धालु को सुगमता से ट्रेन तक पहुंचाया जा सके।
महाकुंभ का अलौकिक नजारा
मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। अब मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान है। यह आयोजन न केवल अध्यात्म और आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रशासन के कुशल प्रबंधन और समर्पण का उदाहरण भी बनेगा।