By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : January 24, 2025, 4:41 pm ISTसंबंधित खबरें
महाकुंभ में गुस्से से बौखलाए साधू बाबा, वकील साहब पर धड़ाधड़ बरसाए झापड़, हेलमेट उतारकर फेंका, वीडियो वायरल
महाकुम्भ में आध्यात्मिक धरोहर का सजीव प्रदर्शन, यह खास चीज बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
Mahakumbh के कांटे वाले बाबा ने रुलाने वाली लड़की को दिया भयंकर श्राप, वीडियो में पहली बार बयां किया बेइज्जती का दर्द
दो ब्रेकअप के बाद टूट गए थे IITian Baba, गर्लफ्रेंड को ले कर किया खुलासा, ऐसे टूटा था दिल!
महाकुंभ में आए नागा साधु पवित्र गंगा का रखते है ख्याल, डुबकी लगाने से पहले करते हैं ये काम!
रूह कंपा देगा अघोरी बाबा का ये नृत्य, खोपड़ियों की माला लटकाये उड़ा रहे भस्म, वीडियो देखने के लिए चाहिए कलेजा
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम मन की बात की तर्ज पर प्रयागराज महाकुम्भ में साधुओं के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में सनातन धर्म के प्रमुख विषयों और योगी सरकार के दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन के विभिन्न विषयों को केंद्र में रखकर साधु संत अपनी बात रखेंगे।
महाकुम्भ में साधु करेंगे मन की बात
प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आयोजित हो रहे महाकुम्भ में हर तरफ भक्ति , मुक्ति और तत्व ज्ञान की बातों की चर्चा है। इस विचार मंथन को वृहद स्वरूप प्रदान करने के लिए महाकुम्भ में पहली बार साधु संतों के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महा मंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद बताते हैं कि महा कुम्भ के सेक्टर 20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
सभी हिन्दू सम्प्रदायों के साधु संत लेंगे हिस्सा
कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। इसमें सन्यासी, बैरागी और उदासीन सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों के अलावा सभी हिन्दू सम्प्रदायों के साधु संत हिस्सा लेंगे। इसमें तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा आनंद के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, श्री पंच दशनाम अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी, महा मंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़े के श्री महंत माधवदास, शनि धाम पीठाधीश्वर महा मंडलेश्वर परमहंस दाती महराज, श्री शंभू पंच -अग्नि अखाड़े के संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, श्री दिगम्बर अखाड़े के महा मंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा प्रमुख हैं।
5 दिनों के अंदर सैफ अली खान के केस में होगा बड़ा खुलासा, फिंगरप्रिंट से मामले में आया नया ट्विस्ट
साधु-संतों के संकल्पों सहित महाकुम्भ के आयोजन पर होगी मन की बात
प्रयागराज महाकुम्भ में आए लाखों साधु संत अपने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संकल्पों को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आए हैं। महाकुम्भ जैसा विशाल आयोजन साधु संतो के साथ श्रद्धालुओं को जोड़ता है जहां सामान्य तौर पर श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति के विषयों पर ही प्रवचन या सत्संग के कार्यक्रम होते हैं। वर्तमान समय में सामाजिक व्यवस्था में आई चुनौतियों पर संत समाज की बात के लिए मंच नहीं मिल पाता। इसे मंच प्रदान करने का माध्यम बनेगा ‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम। कार्यक्रम के प्रवक्ता स्वामी प्रकाशानंद बताते हैं कि साधु संतों के धार्मिक और सामाजिक संकल्पों पर साधु संत इस मंच से अपनी मन की बात करेंगे। इसमें गौ हत्या पर रोक के साथ दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन के विभिन्न आयाम सम्मिलित हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.