ADVERTISEMENT
होम / Mahakumbh / महाकुंभ में हुआ चमत्कार, 27 साल बाद बिछड़े पति से मिलकर तड़प गई पत्नी, बेटा बोला- बाबूजी घर चलिए…

महाकुंभ में हुआ चमत्कार, 27 साल बाद बिछड़े पति से मिलकर तड़प गई पत्नी, बेटा बोला- बाबूजी घर चलिए…

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 30, 2025, 8:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

महाकुंभ में हुआ चमत्कार, 27 साल बाद बिछड़े पति से मिलकर तड़प गई पत्नी, बेटा बोला- बाबूजी घर चलिए…

Mahakumbh 2025 (27 साल बाद अपने पति से मिली पत्नी)

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: फिल्मों में हमेशा कुंभ मेले के दौरान बिछड़ने की कहानी सामने आती है, लेकिन कुंभ में अपनों से भी मुलाकात होती है। भूली के श्याम नगर निवासी मुरली यादव के साथ भी ऐसा ही हुआ है। 27 साल पहले घर से निकले उनके बड़े भाई गंगासागर यादव कुंभ मेले में मिल गए हैं। सूचना मिलते ही गंगासागर यादव की पत्नी धनवा देवी अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ मेले में पहुंच गई हैं। उनके पति गंगासागर यादव 27 साल पहले घर से चले गए थे। तब से पूरा परिवार उनकी तलाश में लगा हुआ है। अब पूरा परिवार गंगासागर यादव से गुहार लगा रहा है कि वे साधु बने बाबा राजकुमार अघोरी को घर ले जाएं। वहीं, बाबा राजकुमार अघोरी परिवार के लोगों को नहीं पहचान रहे हैं।

मुरली यादव ने पुलिस से लगाई गुहार

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मुरली यादव ने कुंभ मेला पुलिस से भी गुहार लगाई है। हाथ टूटा हुआ है, चेहरे पर कटे के निशान हैं। दरअसल, कुंभ मेले में पहुंची धनवा देवी ने कहा कि उनके पति का बायां हाथ टूटा हुआ है, कोहनी बाहर निकली हुई है। मैं पत्नी हूं, मुझसे बेहतर उन्हें कौन पहचानता है। माथे पर गहरा जख्म था, जिस पर कटे के निशान थे। ये निशान अभी भी हैं, आगे के दोनों दांत बड़े हो गए हैं। पत्नी ने दावा किया कि वह उसका पति है।

रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोकी गईं सभी उड़ानें, संभावित विमान दुर्घटना की आशंका

पत्नी ने कही ये बात

पत्नी धनवा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह 27 साल से सिंदूर लगा रही है, उसने यह बात अपने पति को भी बताई है। उसने कहा कि उसके साथ एक महिला साधु भी है। घर में देवर की शादी थी, तब उनके पति घर छोड़कर चले गए थे। उन्होंने आगे कहा कि, 20 साल पहले पटना में दुर्घटना हुई थी, तब लोगों ने बताया था कि, आपके पति की मौत हो गई है, लेकिन मृतकों की सूची में उसका नाम नहीं था। 27 साल तक परिवार के लोग गर धाम में भटकते रहे। कुछ दिन पहले परिवार का एक सदस्य कुंभ आया था, उसने पति की पहचान की थी, इसके बाद हम पहुंचे।

बेटे ने पिता से घर चलने की कही बात

गंगासागर यादव को देखते ही उनके बेटे कमलेश यादव ने कहा कि बाबूजी घर चलिए। वह अपने पिता से बार-बार घर चलने की अपील करता रहा। उन्होंने बताया कि वह 2 साल का था, जब उसके पिता घर छोड़कर चले गए थे। बताया जा रहा है कि, कुंभ पुलिस को आवेदन दिया गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत कुंभ मेला पुलिस से की है और पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। मुरली यादव ने बताया कि उसने उम्मीद जताई है कि उसका बड़ा भाई परिवार की बात मानेगा और घर आएगा। फिलहाल परिवार के कई लोग बाबा के यहां उसे मना रहे हैं। कुछ अन्य लोग भूली लौट आए हैं।

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ से मचा हाहाकार, 30 की मौत, घायलों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Tags:

Bihar NewsJharkhand newsmahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT