संबंधित खबरें
लड़की ने पार कर दी बदतमीजी की हद, रोने लगे कांटे वाले बाबा, Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
कौन है PM Modi का भतीजा? जिसने Mahakumbh में मचाया तहलका, दोस्तों संग वायरल हुआ Video
रात के अंधेरे में कौन सा तंत्र-मंत्र कर रहे थे IIT बाबा? खुला 'सीक्रेट डायरी' का भयानक राज, हैरान रह गई दुनिया
महाकुंभ में वायरल हो रहे बाबा, दिन भर में इतनी लीटर पी जाते हैं चाय, 12 सालों नही खाया अनाज!
2 बार भगवान को देख चुका…40 लाख का सालाना पैकेज छोड़कर 'MTech बाबा' बने दिगंबर कृष्ण गिरि ने किया चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ का मिलेगा तीर्थ फल! बिना जाए भी कमा सकते हैं संगम स्नान की पुण्य, बसकर लें ये काम
India News (इंडिया न्यूज), Sudha Murthy in Mahakumbh 2025: भारत में कई मशहूर उद्योगपति हैं जो अपनी दौलत और शोहरत के साथ-साथ सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति। यह जोड़ा अरबों रुपये का मालिक है लेकिन इनका जीवन हमेशा से ही सादगी भरा रहा है। इस पति-पत्नी की सादगी कई मौकों पर देखने को मिली। एक बार फिर सुधा मूर्ति की सादगी सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल, वह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंची थीं। आमतौर पर अमीर लोग जब एयरपोर्ट से निकलते हैं तो उनके पास 4-5 बैग जरूर होते हैं लेकिन सुधा मूर्ति के हाथ में सिर्फ एक छोटा सा बैग था, जिसे उन्होंने कंधे पर टांगा और बाहर निकलीं। इस दौरान जब मीडिया ने सुधा मूर्ति से महाकुंभ को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा, ‘मैं तीर्थों के राजा प्रयागराज आकर बहुत उत्साहित हूं। यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है, इसलिए मैं बहुत आशान्वित और खुश हूं।’ उन्होंने बताया कि वह तीन दिनों के लिए महाकुंभ में आई हैं।
#WATCH | Prayagraj, UP | On Maha Khumbh, Rajya Sabha MP Sudha Murty says, “I am very excited because this is ‘Teerthraj’. It (Maha Khumbh) came after 144 years and I am excited, hopeful and extremely happy… I am here for three days…” pic.twitter.com/yW7g9GBGdS
— ANI (@ANI) January 20, 2025
सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति एक अरबपति बिजनेसमैन हैं और वह खुद भी राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पैसे और पावर का घमंड नहीं है। नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के पास 36,690 करोड़ रुपये की संपत्ति है लेकिन ये लोग सादा जीवन जीना पसंद करते हैं। हैरानी की बात है कि 30 साल में सुधा मूर्ति ने अपने पैसों से एक साड़ी भी नहीं खरीदी. हालांकि, इसके पीछे एक दिलचस्प वजह है। 775 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन सुधा मूर्ति हमेशा सिंपल साड़ी में ही नजर आती हैं. फोर्ब्स के मुताबिक नारायण मूर्ति हमेशा सिंपल साड़ी में ही नजर आती हैं । मूर्ति की नेटवर्थ 5 बिलियन डॉलर (4,31,92,92,46,500 रुपये) है, जबकि उनकी कंपनी का मार्केट कैप (इंफोसिस मार्केट कैप) 7 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गौतम अडाणी ने की सेवा, संगम जाकर की पूजा | India News
हमेशा सिंपल साड़ी में ही आती हैं नजर
सुधा मूर्ति की खुद की संपत्ति करीब 775 करोड़ रुपए बताई जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि 30 सालों में सुधा मूर्ति ने अपने पैसों से एक भी साड़ी नहीं खरीदी है। वह हमेशा सिंपल साड़ी में ही नजर आती हैं। हालांकि, इसके पीछे एक खास वजह है। सुधा मूर्ति ने इसके पीछे आध्यात्मिक मान्यता बताई है। दरअसल, काशी भ्रमण के दौरान उन्होंने उस चीज को छोड़ने का फैसला किया, जिससे उन्हें बेहद प्यार था। उन्हें साड़ी सबसे ज्यादा पसंद थी। तब से उन्होंने कोई नई साड़ी नहीं खरीदी है, इसलिए उन्हें ज्यादातर साड़ियां तोहफे में ही मिली हैं।
राष्ट्रपति बनते ही बौराए ट्रंप! भारत सहित 11 देशों को दे डाली ‘खुली धमकी’, दुनिया भर में मच गई खलबली
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.