होम / Mahakumbh / सालों का रिलेशनशिप…गर्लफ्रेंड का धोखा, IIT वाले बाबा की लव स्टोरी हुई लीक, Abhay Singh ने खोले अपने अतीत के राज

सालों का रिलेशनशिप…गर्लफ्रेंड का धोखा, IIT वाले बाबा की लव स्टोरी हुई लीक, Abhay Singh ने खोले अपने अतीत के राज

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 17, 2025, 2:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सालों का रिलेशनशिप…गर्लफ्रेंड का धोखा, IIT वाले बाबा की लव स्टोरी हुई लीक,  Abhay Singh ने खोले अपने अतीत के राज

life Of IIT Baba

India News (इंडिया न्यूज), Life Of IIT Baba : महाकुंभ 2025 में कई साधु और बाबाओं ने अपनी कहानियों और वेशभूषा से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। इन्हीं में से एक आईआईटी वाले बाबा भी हैं, जिनका असली नाम अभय सिंह है। खबरों के मुताबिक अभय मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात से हुई है कि अभय आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है।

इससे हटके अभय उर्फ आईआईटी वाले बाबा को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे दावे किए जा रहे हैं। लेकिन फिलहाल के लिए अजय खुद को साधु, संत या महंत नहीं मानते हैं। उनका मानना है कि अभी तक वो दीक्षित नहीं हुए हैं और वह अपने आपको किसी भी मत से जुड़ा हुआ भी नहीं मानते हैं।

शख्स को पकड़ा और जड़े थप्पड़…,महाकुंभ में आए कांटे वाले बाबा ने क्यों किया ऐसा

अपने अतीत के बारे में बताया

मीडिया से बात करते हुए अभय ने कहा कि वह मुक्त हैं और कुछ भी कर सकते हैं। अपने अतीत पर बोलते हुए कहा कि जब वह आईआईटी में पढ़ाई कर रहे थे, तब उनके मन में यह सवाल बार-बार आता था कि इसके बाद मैं क्या करूंगा। अधिक से अधिक किसी कंपनी को ज्वाइन कर लूंगा और पैसे कमाऊंगा, लेकिन इससे मुझे शांति तो नहीं मिल सकेगी। इसके अलावा अभय ने बताया कि बॉम्बे IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कैंपेस इंटरव्यू में बैठे थे। इसमें उनका सिलेक्शन हो गया था। उन्हें एक कंपनी से लाखों का पैकेज ऑफर हुआ था। उन्होंने कुछ दिन नौकरी की।

लव-लाइफ को लेकर क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह ने अपनी लव लाइफ को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा, ‘मेरी भी गर्लफ्रेंड हुईं। हम 4 साल के आसपास साथ रहे। लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची। मैं मां-बाप के झगड़ों को देखकर शादी करना ही नहीं चाहता था। क्योंकि जिंदगी में वही सब झगड़े होते। इसलिए सोचा क्या करना है। अच्छा है अकेले रहो और खुश रहो। अभय बताते हैं कि बालमन पर पड़े इस असर ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल डाली। वह कहते हैं इसी डर से उन्होंने शादी नहीं की। वह बताते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता था कि ऐसे ही लड़ाई झगड़ा करना है तो इससे अच्छा है कि अकेले ही जियो।

IITian बाबा अभय सिंह ने छोड़ा महाकुंभ का आश्रम, अचानक कहां हुए गायब?

Tags:

Life Of IIT Baba

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT