संबंधित खबरें
चेहरे पर परशुराम-सा तेज, भीम जैसा फौलादी शरीर, महाकुंभ में नजर आए 7 फीट के मस्कुलर बाबा को देख दीवाने हुए लोग
'जल्द करेंगे… ', महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा के लिए पिता ने ढूंढ लिया रिश्ता, शादी को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
नागा साधु बनने के बाद होता है उनका गोत्र, त्याग के बाद भी क्यों होता है ऐसा भगवान शिव से जुड़ा है कनेक्शन!
मुस्लिम आक्रांताओं से मंदिरों और मठों को बचाने के लिए नागा साधुओं ने उठाए हथियार, रौद्र रूप देख दुम दबाकर भागे थे औरंगजेब
महिला नागा साधु के वस्त्र पहनने के ऐसे होते हैं नियम, किया जाता है ऐसा काम जान आप भी रह जाएंगे हैरान!
कब होगा महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान, मौनी अमावस्या के दिन कर दिया जो ये काम तृप्त होगी पितरों की आत्मा, डुबकी लगाने होंगे कई लाभ!
India News (इंडिया न्यूज), IITian Baba: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे झज्जर के आईआईटीयन बाबा अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अभय सिंह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के सासरौली के रहने वाले हैं। उनके पिता पेशे से वकील हैं और झज्जर बार के प्रधान भी रह चुके हैं। अधिवक्ता करण सिंह को सोशल मीडिया के जरिए उनके सांसारिक और सुखमय चीजों को त्याग कर आध्यात्म की राह अपनाने के बारे में पता चला। आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा अभय सिंह बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में काफी होनहार था।
कर्ण सिंह बताते हैं कि कनाडा से आने के बाद वह अभय को भिवानी के एक नेचुरोपैथी अस्पताल में ले गए। वहां ध्यान के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें अभय की आध्यात्म के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभय के आध्यात्म की ओर मुड़ने से वह खुश नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अभय ने अब जो भी फैसला लिया है, उसके बारे में वह खुद ही बता सकते हैं। संभव है कि अभय की सोच व्यापक हो और वह देश को कोई आध्यात्मिक संदेश देना चाहता हो।
अभय के बारे में बात करते हुए उनके पिता कर्ण सिंह ने कहा कि, अभय उनके सामने कभी खुलकर बात नहीं करता था। वह मुझसे कम बात करता था। बेटा न तो मुझसे और न ही मां से आध्यात्म के बारे में बात करता था। अभय को फोन पर बात करने का शौक नहीं था। वह कहता था कि आप फोन पर मैसेज कर दिया करो। लेकिन पिछले 6 महीने से उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के फोन नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। जिससे उसका पता नहीं चल पा रहा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.