Huge Crowd at Mumbai Airport
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
त्योहारी सीजन आते ही मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। शुकवार को आलम यह था कि मुम्बई एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। भीड़ बढ़ने के कारण एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लगी रही जिस कारण कई यात्रियों की फ्लाइट भी छूट गई। इसका जिम्मेदार यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधक को ठहराया है। वहीं घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय देने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है। इस एकाएक भीड़ बढ़ने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि फेस्टिव सीजन की वजह से यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। हालांकि व्यवस्था को सुधार लिया गया है।
बता दें कि सिर्फ मुम्बई ही नहीं, दूसरों शहरों के हवाई अड्डों पर भी एसी ही स्थिति देखने को मिली है। पहले बीते हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुबह-सुबह अफरा तफरी का माहौल मच गया था। यात्रियों की भारी भीड़ होने के चलते कई पैसेंजर्स की फ्लाइटें छूट गई थी। रुटीन चेकिंग के दौरान कई यात्रियों के रायपुर और गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइटें मिस हो गईं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.