होम / Doctors Protest: आज से महाराष्ट्र के हजारों डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मरीजों की हालत होगी बेहाल

Doctors Protest: आज से महाराष्ट्र के हजारों डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मरीजों की हालत होगी बेहाल

Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 22, 2024, 6:08 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Doctors Protest: महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टरों ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि 22 फरवरी को शाम 5 बजे से महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि आपातकालीन मरीजों को डॉक्टर देखेंगे, लेकिन अन्य मरीजों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

MARD के अध्यक्ष डॉ। अभिजीत हेल्गे ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी और बताया कि वह केंद्र सरकार से क्यों निराश हैं। जानिए महाराष्ट्र में 8000 रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल की वजह।

क्या है डॉक्टरों की मांग?

रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है, उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 फरवरी को शाम 5 बजे से शुरू होगी। इस हड़ताल का कारण बताते हुए एमएआरडी के अध्यक्ष डॉ। अभिजीत हेल्गे ने कहा कि बेहतर हॉस्टल, स्टाइपेंड में बढ़ोतरी और बकाया भुगतान की मांग को लेकर राज्य भर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।

मंत्री को लिखा पत्र

रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। तीन पन्नों के लंबे पत्र में उन्होंने लिखा, ”राज्य भर के रेजिडेंट डॉक्टरों की प्रतिनिधि संस्था सेंट्रल एमएआरडी की ओर से राज्य के रेजिडेंट डॉक्टरों से किए गए वादों को पूरा करने में गंभीरता की कमी से हम बेहद निराश हैं। महाराष्ट्र का।

हमें आश्वासन दिया गया था कि हमारी मांगें दो दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन दो सप्ताह बाद भी हमारी मांगों पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा, हमने पहले भी सरकार की बातों पर भरोसा जताया था और कई बार अपनी हड़ताल वापस ली थी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों की चिंताओं को किया नजरअंदाज

स्वास्थ्य मंत्री को भेजे पत्र में रेजिडेंट डॉक्टरों ने लिखा है कि हमारी कई दलीलों के बावजूद ऐसा लगता है कि हमारी चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते हमारे पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

मरीजों की परेशानी सरकार की जिम्मेदारी

रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से महाराष्ट्र की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी दिक्कत आ सकती है। इसके चलते डॉक्टरों ने पहले पत्र में मरीजों से माफी मांगी और आगे कहा कि वे इमरजेंसी केस देखेंगे। लेकिन अगर मरीजों की देखभाल में कोई दिक्कत आती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

यह भी पढेंः-

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anushka-Virat ने पैपराजी को भेजा गिफ्ट, इस कारण से नोट में कहां धन्यवाद – Indianews
Israel-Hamas War: नागरिकों की मौतों में वृद्धि बिल्कुल अस्वीकार्य..,भारत ने गाजा में मानवीय संकट पर जताई नाराजगी-Indianews
ऑफिस में करें सोच समझकर रिएक्ट, जानिए क्या कहते हैं 14 मई को जन्मे लोगों के सितारे
Weight loss: सत्तू पीने का सही समय क्या है, यदी आप इसे वेट लॉस में पीते है तो क्या है इसको बनाने का सही तरीका – Indianews
PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने पुष्य नक्षत्र में वाराणसी से किया नामांकन दाखिल, ये दिग्गज नेता रहे मौजूद-Indianews
Delhi Hospitals Bomb Threat: स्कूलों के बाद अब चार अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस-Indianews
Char Dham Yatra: चार धाम तीर्थयात्रा पर विशेषज्ञों ने जारी किया बयान, इस बात को लेकर जताई चिंता-Indianews
ADVERTISEMENT