ADVERTISEMENT
होम / देश / Maharashtra: तेज बारिश से फुटबॉल ग्राउंड पर आ गिरा टीनशेड, 7 बच्चे घायल; अस्पताल पहुंचे विधायक-Indianews

Maharashtra: तेज बारिश से फुटबॉल ग्राउंड पर आ गिरा टीनशेड, 7 बच्चे घायल; अस्पताल पहुंचे विधायक-Indianews

BY: Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 22, 2024, 11:02 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Maharashtra: तेज बारिश से फुटबॉल ग्राउंड पर आ गिरा टीनशेड, 7 बच्चे घायल; अस्पताल पहुंचे विधायक-Indianews

maharashtra

India News(इंडिया न्यूज), Maharashtra: देश के बहुत से राज्यों में गर्मी का प्रकोप इस कदर देखा गया कि लोग मानसून के लिए तरस गए। 18 जून के बाद कुछ राज्यों में गर्मी से राहत देखने को मिली लेकिन किसी ने सोचा न था कि ये बरसात अपने साथ किसी का काल लेकर आएगी। महराष्ट्र से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां लोग बरसात का आनंद ले रहे थे तभी तेज हवा के कारण टीनशेड फुटबॉल ग्राउंड पर आकर गिरे जिससे 7 बच्चे गायल हो गए। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Antony Blinken: रूस-उत्तर कोरिया सैन्य सहयोग से चिढ़ा अमेरिका, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने की निंदा -IndiaNews

बारिश से 6 बच्चे घायल 

शुक्रवार रात तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के ठाणे में एक फुटबॉल मैदान पर टिन शेड गिर गया। इस हादसे के वक्त करीब 17 बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। इस हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

शिवसेना विधायक पहुंचे अस्पताल 

इस बीच, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक घायल बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि 17 से 18 बच्चे वहां फुटबॉल खेलने गए थे। तेज हवाओं के कारण दूसरी सोसायटी का टिन शेड जमीन पर गिर गया। इसमें 7 बच्चे घायल हो गए। 4 बच्चों की हालत ठीक है जबकि 3 गंभीर हैं।

Biometric Attendance System: देर से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं, केंद्र सरकार सख्त एक्शन को तैयार -IndiaNews

विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि उन्होंने इस हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी बच्चों का अच्छे से इलाज किया जा रहा है। हमने डॉक्टरों और प्रशासन से भी कहा है कि हम सभी के इलाज की जिम्मेदारी लेंगे।

Tags:

India newslatest india newsMaharashtranews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT