होम / देश / Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की भारी संभावना

Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की भारी संभावना

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 29, 2022, 6:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की भारी संभावना

Weather Update Today.

Weather Update Today: देश के कईं राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। बता दें कि अब सुबह से ही ठंडी हवाओं का दौर चलने लगा है। लोगों को अभी से कम्बल लेने तक की जरूरत महसूस होने लगी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखने लगा है। सुबह और शाम के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, कई राज्यों में ठंड बढ़ने और बारिश होने का अनुमान जताया गया है। राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

Delhi-NCR में ठंड बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ा

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में ठंड आते ही वायू प्रदूषण में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के कईं इलाकों में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है और साथ ही हवा भी काफी जहरीली होती जा रही है। वहीं, सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और AQI बेहद खराब श्रेणी में है।

इन राज्यों में दो दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘सितरंगी’ के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से दक्षिणपूर्वी राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। अनुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, केरल और हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर से एक नवंबर को लगातार बारिश हो सकती है।

आज यहां बारिश की संभावना

जानकारी के अनुसार, देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन दक्षिण और पूर्वी इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, यनम और केरल में आज से चार दिनों तक बारिश का अनुमान है। वहीं असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में आज बारिश होगी।

यूपी-बिहार में मौसम शुष्क

वहीं दिल्ली की तरह यूपी, बिहार के साथ अधिकांश राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा। यूपी में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। उत्तर पश्चिमी हवा चलने से तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, AAP और BJP में कौन है जिम्मेदार (indianews.in)

Tags:

Air PollutionAir Pollution In DelhiDelhi Air PollutionDelhi WeatherDelhi Weather News UpdateIMD Rain Alertlatest news in hindinational news hindi newsWeather UpdateWeather Update Today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT