होम / Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत और 51 हुए घायल

Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत और 51 हुए घायल

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 6, 2023, 9:42 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Mumbai Fire:मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में शुक्रवार की सुबह यानी आज एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने से  7 लोगों की मौत हो गई और 51 घायल हो गए। शुक्रवार की सुबह 3.05 बजे गोरेगांव पश्चिम में आजाद मैदान के पास जय भवानी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। मारे गए 7 लोगों में एक पुरुष, 4 महिलाएं और दो नाबालिग लड़कियां शामिल हैं।

घायल को अस्पताल कराया गया भर्ती

बता दें, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि आग भूतल पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री और आसपास खड़े कई वाहनों तक ही सीमित थी। अधिकारियों ने बताया कि इसे तीन घंटे से अधिक समय बाद सुबह करीब 6.45 बजे बुझाया जा सका। घायलों में से पंद्रह को कूपर अस्पताल ले जाया गया है जिसमें 5 की हालत गंभीर है जबकि 25 को हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज (एचबीटी) अस्पताल ले जाया गया है।

दरअसल, आग की लपटों को बुझाने के लिए, मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने राहत प्रक्रिया में सहायता के लिए आठ दमकल गाड़ियों, पांच जंबो टैंकरों, एक पानी की टंकी, एक टर्नटेबल सीढ़ी (टीटीएल) और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ेंः- World Smile Day: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड स्माईल डे, जानें कब और क्यों हुई शुरूआत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT