संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
(दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में शामिल हुए।। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें। बता दें, एनसीसी इस वर्ष अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि, आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। पीएम मोदी खुद NCC के कैडेट रह चुके हैं।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCC के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। pic.twitter.com/IFlqXJAy9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास में NCC की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है। पीएम ने आगे कहा कि आज इस समय मेरे सामने जो NCC में कैडेट हैं वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरी हुई मगर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा।
Addressing the NCC rally in Delhi. We are proud of the determination of the cadets. https://t.co/9QkgIrXELa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को ही दिया जा सकता है। पीएम ने यह भी कहा ‘जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे।आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.