होम / प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही थी सड़क, नक्सलियों ने 12 गाड़ियों में लगाई आग

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही थी सड़क, नक्सलियों ने 12 गाड़ियों में लगाई आग

Roshan Kumar • LAST UPDATED : March 20, 2023, 2:04 pm IST

संबंधित खबरें

Kanker Naxali Incident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक दर्जन वाहनों को नक्सलियों के एक समूह ने 19-20 मार्च की दरम्यानी रात को आग के हवाले कर दिया था। क्षतिग्रस्त वाहनों में दो अर्थमूविंग मशीन, दो बुलडोजर और आठ ट्रैक्टर शामिल हैं। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि यह घटना 19-20 मार्च की दरमियानी रात कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अल्परस और गुंडुल गांव के पास हुई।

  • ठेकेदार ने पुलिस को सूचित नहीं था
  • मजदूरों का अपहरण किया
  • पीएमजीएसवाई के तहत बन रहीं थी सड़क

अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत दो किलोमीटर सड़क के निर्माण में लगे कुल 12 वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया था और वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने कथित तौर पर मजदूरों का अपहरण कर लिया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया।

मामले में जांच जारी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थान पर काम शुरू करने से पहले ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT