संबंधित खबरें
24-29 दिसंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे PM Modi के खास दूत, इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगा चीन-पाकिस्तान
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
इंडिया न्यूज, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder case update : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को काबू करने के लिए पंजाब पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए लॉजिस्टिक सहायता देने वाले एवं, रेकी करने और पनाह देने के लिए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मूसेवाला 29 मई को शाम 4.30 बजे के करीब दो व्यक्तियों गुरविंदर सिंह (पड़ौसी) और गुरप्रीत सिंह (चचेरे भाई) के साथ घर से निकला था। तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां मार कर कत्ल (Sidhu Moosewala Murder case) कर दिया था। उस समय मूसेवाला थार गाड़ी चला रहा था।
काबू किए व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ केकड़ा निवासी सिरसा हरियाणा, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी तलवंडी साबो, बठिंडा, मनप्रीत भाऊ निवासी ढैपयी फरीदकोट, सारज मिंटू निवासी गांव दोदे कलसिया अमृतसर, प्रभदीप सिद्ध सिद्धू उर्फ पब्बी निवासी हरियाणा, मोनू डागर निवासी गांव रेवली सोनीपत हरियाणा, पवन बिश्नोई और नसीब दोनों निवासी फतेहाबाद, हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार शूटरों की पहचान कर ली है।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) के एडीजीपी प्रमोद बाण ने कहा कि गोल्डी बराड़ (goldie brar) और सचिन थापन करने के निदेर्शों पर संदीप उर्फ केकड़ा ने अपने आप को मूसेवाला के फैन के तौर पर पेश करके उस पर नजर रखी हुई थी। वारदात से कुछ समय पहले जब गायक अपने घर से जा रहा था, उस समय केकड़ा ने मूसेवाला के साथ सेल्फी भी खिंची थी।
एडीजीपी बाण ने कहा कि केकड़ा ने शूटरों और विदेशी संचालकों के साथ सारी जानकारी जैसे गायक के साथ उसके सुरक्षा कर्मी नहीं थे, वाहन में सवारों की संख्या, वाहन के बारे और गैर बुलेट प्रूफ वाहन महिंद्रा थार में सफर कर रहा था के बारे में जानकारी साझा की थी।
उन्होंने कहा कि मनप्रीत मन्ना ने गोल्डी बराड़ और सचिन थापन के नजदीकी साथी सारज मिंटू के निदेर्शों पर मनप्रीत भऊ को टोयटा कोरोला कार मुहैया करवाई थी, जिसने आगे यह कार दो व्यक्तियों, जो संदिग्ध शूटर हैं, को सौंपी थी।
एडीजीपी ने बताया कि पांचवें आरोपी प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी ने जनवरी 2022 में हरियाणा से आए गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी और उनके द्वारा सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder case) के घर और आसपास के इलाकों की रेकी भी करवाई थी, जबकि मोनू डागर ने गोल्डी बराड़ के निदेर्शों पर इस कत्ल को अंजाम देने के लिए शूटरों की टीम बनाने के लिए दो शूटरों का प्रबंध किया था।
उन्होंने कहा कि पवन बिश्नोई (Pawan Bishnoi) और नसीब ने बलेरो गाड़ी शूटरों को सौंपी थी और उनको पनाह भी दी थी। एडीजीपी प्रमोद बाण (ADGP Pramod Baan) ने यह भी बताया कि आईजीपी पीएपी जसकरन सिंह (IGP PAP Jaskaran Singh) के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम रणनीतिक तौर पर काम कर रही है और इस अपराध में शामिल पहचाने गए शूटरों और अन्य आरोपियों गिरफ्तार करने के लिए लगातार काम कर रहे है।
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स, गतका प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 250 से अधिक खिलाड़ी, 64 पदकों के लिए 3 दिन मुकाबले
ये भी पढ़े : पंजाब की आप सरकार का पहला बजट 27 जून को होगा पेश, 24 से 30 जून तक चलेगा विधानसभा बजट सत्र
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.