संबंधित खबरें
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
कैसा होता है नाग-नागिन का मिलन? सांपों के संभोग का ये वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
Satyabrata Mookherjee Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सत्यव्रत मुखर्जी का निधन हो गया है। कोलकाता के बालीगंज के वृद्धाश्रम में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। 91 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वह केंद्रीय राज्य मंत्री थे। वह भारत के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) भी रह चुके हैं।
भाजपा नेता सत्यव्रत मुखर्जी का जन्म 8 मई 1932 को बांग्लादेश (पहले असम) के सिलहट में हुआ था। कलकत्ता विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। जिसके बाद उन्होंने ‘द ऑनरेबल सोसाइटी ऑफ लिंकन इन’ से अपना बार-एट-लॉ किया। जिसके बाद रीजेंट स्ट्रीट पॉलिटेक्निक की उन्होंने लंदन से पढ़ाई की।
साल 1999 में सत्यव्रत मुखर्जी ने कृष्णनगर लोकसभा क्षेत्र से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव जीता था। अपने लोकसभा कार्यकाल के दौरान मुखर्जी ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री के रूप में सितंबर 2000 से लेकर जून 2002 तक कार्य किया। जिसके बाद जुलाई 2002 से अक्टूबर 2003 तक वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में काम किया।
बता दें कि 87 वर्ष की आयु तक वह नियमित रूप से हाई कोर्ट जाते थे। पार्टी की गतिविधियों पर वह नजर रखा करते थे। मगर बढ़ती उम्र के चलते 3 सीलों से वह इन सभी से दूर हो गए थे। सत्यव्रत मुखर्जी को इलाज के लिए कई बार हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन पर राज्य में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने दुख जताया है।
सुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर कर लिखा, “मैं बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सत्यव्रज मुखर्जी के निधन से दुखी हूं… जोलू बाबू के नाम से लोकप्रिय, वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सांसद और मंत्री थे. उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति संवेदना. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। ॐ शांति।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.