संबंधित खबरें
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather North India : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) व आसपास के राज्यों हरियाण (Haryana) व राजस्थान (Rajasthan) सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी (scorching heat) ने एक बार फिर लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत (North India) में अभी इस सप्ताह राहत के आसार नहीं है।
गर्मी के साथ उमस लोगों के लिए पेरशानी का ज्यादा सबब बन गई है। दक्षिण हरियाणा में ज्यादा गर्मी पड़ रही है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज गुजरात के भी कई हिस्सों के अलावा मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्यप्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगह लू की स्थिति बन सकती है।
Deep Depression lay centred at 2330 hrs IST of 11th May, 2022 over coastal Andhra Pradesh, near Latitude 16.2°N and Longitude 80.9°E, close to West of Machilipatnam. To hover around the same region and weaken further into a depression by today, the 12th May morning. pic.twitter.com/t4HxuKtMUY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2022
पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) अगले हफ्ते की शुरुआत में गर्मी से राहत दे सकता है। इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान गिरने की संभावना है। वहीं झारंखड, उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ में तापमान कम हुआ है। इसी के साथ चक्रवाती तूफान असानी के चलते पश्चिम बंगाल, आंध्रपेदश व ओडिशा आदि राज्यों में तेज बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में आज धूप काफी तेज रहेगी और इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 43 तक जाने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा। कल से 15 मई तक लू रहने का अनुमान है और इस दौरान तापमान 44 डिग्री तक जाने की संभावना है। सोमावर से पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का असर दिल्ली (Delhi) में भी होने से राहत मिल सकती है। मंगलवार तक तापमान 41 डिग्री हो सकता है।
स्काईमेट वेदर (skymet weather) के मुताबिक चक्रवाती तूफान असानी के कारण आज तटीय बंगाल व ओडिशा के तटीय इलाकों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। कई जगह भारी बारिश की संभावना है। चक्रवात के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं।
सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के अलावा देश के पूर्वोत्तर भागों, केरल के कुछ हिस्सों व तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसी तरह झारखंड, बिहार दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश हो सकती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : तूफान ”असानी” के दौरान आंध्र प्रदेश के सुन्नापल्ली तट में आया ‘सोने का रथ’, इंटेलिजेंस तक पहुंची सूचना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.