इंडिया न्यूज़, बेंगलुरु :
Hijab Controversy Today Update 17 March 2022 कर्नाटक के अमीर-ए-शरीयत मौलाना सगीर अहमद खान रशदी ने शैक्षणिक संस्थानों से हिजाब सहित धार्मिक कपड़ों पर सरकार के प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के खिलाफ गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। मौलवी ने शांतिपूर्ण बंद की अपील की है। जमात-ए-इस्लामी हिंद के सदस्यों ने बंद के आह्वान का समर्थन किया है।
Karnataka | Muslim groups call bandh over Karnataka HC's hijab verdict; Visuals from Bengaluru's Shivajinagar
The court's decision is against Shariat, says Ali Jaan, vice-president of Stephen Square Merchant Association in Shivajinagar pic.twitter.com/n8jSARMtfC
— ANI (@ANI) March 17, 2022
कर्नाटक उच्च न्यायालय के हिजाब फैसले पर मुस्लिम समूहों ने बंद का आह्वान किया। शिवाजीनगर में स्टीफन स्क्वायर मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अली जान का कहना है कि अदालत का फैसला शरीयत के खिलाफ है।
कर्नाटक सरकार ने राज्य में कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 की धारा 133 लागू की थी। इसके तहत सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में तय यूनिफॉर्म ही पहननी होगी। वहीं, प्राइवेट स्कूल भी अपनी यूनिफॉर्म चुन सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद की शुरुआत जनवरी 2022 के दौरान हुई थी।
उस वक्त उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में छह छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था। इसके बावजूद छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं। उन्हें रोका गया तो दूसरे कॉलेजों में भी विवाद होने लगा।
Hijab Controversy Today Update 17 March 2022
Also Read : Hijab Controversy Today Update: हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में कल कर्नाटक बंद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.