इंडिया न्यूज, शिमला:
Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में आज भी कई जगह बर्फबारी जारी है। मशहूर पर्यटक स्थल सोलंगनाला और आसपास के इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मनाली में भी बर्फ गिरी है और इसके अलावा वहां बारिश हुई। उधर चंबा में भी बारिश हुई है।
कल शाम को शिमला में तेज हवाएं चलने से पहले पास के नारकंडा की हाटू पीक पर इस सीजन में हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी देखने के लिए शिमला, कुफरी और नारकंडा में सैलानियों की आमद में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। लाहौल-स्पीति जिले में रोहतांग समेत ऊंची चोटियां बर्फ से लद गई हैं।
HRTC Keylong Depot ने Kullu और Manali के लिए बसों को बंद कर दिया है। कुल्लू में अटल टनल रोहतांग के आसपास फिसलन की वजह से बस सेवा बंद की गई है।
Tourists को भी Solangnala से आगे नहीं भेजा जा रहा है। कल Rohtang, Baralacha, Kunzum Pass, Atal Tunnel North Portal, Kossar, Sissu, Sach Pass, Ghepan Peak, Bada and Chota Shigri Glaciers, Darcha, Jispa, Chhika, Rarik, Rangyog, Baryog Yoche and Chandra Valley और चंद्रा घाटी के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात होगा। इसके कारण तापमान गिरेगा और ठिठुरन भी बढ़ेगी। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी कल दिनभर बादल छाए रहने के साथ ठंड का अहसास बना रहा।
कल शाम को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश और मशहूर पर्यटन स्थल Kufri व Narkanda में सीजन का पहला हिमपात हुआ। कल भी Himachal और Jammu Kashmir के पहाड़ी इलाकों में हिमपात हुआ है।
आज कश्मीर के मैदानी इलाकों में दो से तीन इंच जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में छह से सात इंच हिमपात होने के आसार हैं। दिल्ली व एनसीआर के अलावा हरियाणा-पंजाब सहित मैदानी इलाकों में कल रात को भी हल्की बारिश हुई।
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है। इससे आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।
प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, तटीय ओडिशा और त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। वहीं पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों, तमिलनाडु, केरल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, मेघालय, नागालैंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
चक्रवाती तूफान जवाद कल रात ओडिशा के पारादीप से बालेश्वर होते हुए बंगाल की ओर आगे बढ़ गया है। आज सुबह तक उसके बांग्लादेश पहुंचने का अनुमान है। बड़ा खतरा भले ही टल गया लेकिन लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से धान व सब्जियों को भारी क्षति पहुंची है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके।
Read More : Weather Report इस बार 125 बार हुई भारी बारिश
Read More : Weather Report दिल्ली में रिकॉर्ड 1160.8 एमएम बारिश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.