संबंधित खबरें
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
जिस टैंकर से जयपुर में मची तबाही…कैसे बचा उसका ड्राइवर? खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
महज 4 महीने में ही पति को खोने के बाद पत्नी ने स्पर्म सुरक्षित करने की रखी मांग, सुनकर उलझन में पड़ गए डॉक्टर, फिर इस तरह मानी महिला
शहरी विकास चुनौतियों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट: आवास और शहरी मामलों में समस्याएं
इंडिया न्यूज, Lucknow News। PUBG Murder Case : जैसा कि आप जानते ही है कि उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की राजधानी लखनऊ में एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां को ही मार डाला है। जिसके पीछे पबजी (PUBG) खेलने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। वहीं हत्यारोपी का पिता आर्मी में जेसीओ के पद पर हैं और घटना के समय वह आसनसोल में तैनात था। वहीं हत्यारोपी के पिता का कहना है कि उन्हें पहले ही बेटे का फोन आने पर अनहोनी होने का एहसास हो गया था।
मृतका के पति का कहना है कि उन्हें पहले ही अपने बेटे की हरकतों से किसी अनहोनी के होने का डर सताता रहता था। उन्हें यह भी डर था कि वह अपनी मां को ही न मार दे। मैं जल्द लखनऊ आना चाहता था, लेकिन मुझे छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। वहीं बिजली के बिल का नोटिस भी आया हुआ था जिसमें कनेक्शन काट देने की बात कही गई थी, जिसको लेकर पत्नी काफी परेशान थी।
आर्मी अफसर ने बताया कि पत्नी से आखिरी बार मेरी बात 4 तारीख को हुई थी। उस समय पत्नी ने बताया था कि घर का बिजली का बिल जमा करने के लिए जाना है लेकिन बेटा दिनभर मोबाइल में लगा रहता है। उसको डांटा तो मानता नहीं है। एक दिन स्कूटी निकालने की भी कोशिश कर रहा था, तब मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ भी झगड़ा किया।
हत्यारोपी के पिता ने बताया कि मैं जब भी फोन पर बेटे से बात करता तो उसे काफी समझाता भी था कि अपनी मां की बात मान लिया करो, उनसे झगड़ा मत किया करो। इस पर भी वह कुछ जवाब नहीं देता था। इस दौरान एक दिन गुस्से में बोला कि मैं मार डालूंगा, मुझे बहुत गुस्सा आता है।
वहीं जब मैंने रविवार को फोन किया तो बेटे ने उठाया और बोला कि मम्मी तो बिल जमा करने गई है। इस पर मुझे भी लगा कि शायद बिल जमा करने गई होंगी। फिर मैंने एक बार फोन लगाया तो बेटे ने कहा कि मम्मी पड़ोस में गई हैं, मैंने कहा कि बहन से बात कराओ तो कहा कि बाद में बात कराऊंगा, उसके बाद मेरी कोई बात नहीं हुई।
इसके बाद मुझे काफी घबराहट होने लगी और किसी अनहोनी के होने का डर सताने लगा। इसके बाद मैंने ट्यूशन टीचर को फोन किया कि जाकर घर पर देखो क्या बात है। ट्यूशन टीचर घर पहुंचता है और देखता है कि घर बंद है, स्कूटी भी नहीं खड़ी हुई है, कुत्ता हमेशा अंदर रहता था लेकिन बाहर बंधा हुआ था।
टीचर के बताने के बाद मुझे शक होने लगा और मैंने घर जाने के लिए छुट्टी का प्रयास किया। लेकिन अगले ही दिन सुबह बेटे का फोन आया। बेटे ने कहा पापा पीछे से घर के अंदर कोई घुसा है और मम्मी को मार डाला है। इस पर मेरे मुंह से निकला हरामखोर तूने मार डाला मां को, जिसका मुझे डर था वही हुआ। पिता ने कहा कि वो चाहे जो कहानी बता रहा था, लेकिन मुझे इस बात की पूरी सच्चाई पता थी।
ये भी पढ़े : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट व टीकाकरण के निर्देश
ये भी पढ़े : सालार से मिले रॉकी भाई : बेंगलुरू में हुई पार्टी में एक साथ नजर आए प्रभास और यश, देखें पिक्स
ये भी पढ़े : शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ की ऑफिसियल फर्स्ट लुक आया सामने , देखें वीडियो
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.