India Export of Defense Goods | Aatmanirbhar Bhaarat
होम / आत्मनिर्भर भारत : 2021-22 में रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं का निर्यात

आत्मनिर्भर भारत : 2021-22 में रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं का निर्यात

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : July 9, 2022, 2:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आत्मनिर्भर भारत : 2021-22 में रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं का निर्यात

India Export of Defense Goods

इंडिया न्यूज, Delhi News (India Export of Defense Goods): रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की भारत के प्रयासों को नई उड़ान मिल रही है। मुख्य रूप से स्वदेशी तकनीक को विकसित करने और उसे दुनिया तक पहुंचाने के मामले में डिफेंस सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। साल 2021-22 में भारत ने रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं और प्रौद्योगिकी का निर्यात किया है, जोकि डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की कहानी बया करता है।

रक्षा निर्यात का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 54.1 फीसदी ज्यादा है। देश का रक्षा निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, फिलीपींस, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के देशों में होता है। यह जानकारी एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने साझा की है।

हालांकि इस रक्षा निर्यात में निजी क्षेत्र का योगदान 70 फीसदी है और बाकी 30 फीसदी सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान है।रक्षा उत्पादन विभाग के अपर सचिव संजय जाजू ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वर्ष 2021-22 में हमने 13,000 करोड़ रुपये का निर्यात किया है, जोकि रक्षा क्षेत्र में निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संजय जाजू ने बताया कि 2021-22 में निर्यात लगभग 5 साल पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा था।

5 साल की तुलना में 8 गुना बढ़ा

भारत का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2020-21 में 8 हजार 434 करोड़ रुपये था, जबकि 2019-20 में यह 9 हजार 115 करोड़ रुपये तक पहुंचा था। वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में महज 2059 करोड़ रुपये पर था। 5 साल पहले की तुलना में भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा निर्यात 8 गुना तक बढ़ाया है। दूसरी तरफ पिछले 2 साल कोविड के कारण निर्यात में ग्रोथ कम रही थी लेकिन इस बार हमने अच्छी प्रगति की है।

फिलीपींस के साथ 37.5 करोड़ डॉलर की डील

उल्लेखनीय है कि इसी साल जनवरी में भारत ने फिलीपींस के साथ 37.5 करोड़ डॉलर (करीब 2770 करोड़ रुपये) की डील की थी। इस डील के तहत भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की आपूर्ति का समझौता किया है। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम में एक निजी क्षेत्र की कंपनी और एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को अवॉर्ड देंगे।

ये भी पढ़ें : मारुति एस-प्रेसो के 6 वेरिएंट का उत्पादन बंद, जानिए अब कितनी होगी कीमत

ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम

ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT