संबंधित खबरें
'मुझे 6 महीने के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दो, तो मैं…', यह क्या बोल गए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर! क्यों जताई इतनी बड़ी इच्छा?
सियाचिन की कड़कती ठंड में अब सेना का सुरक्षाकवच बनेगा ये DRDO का 'हिमकवच', माइनस 60 डिग्री में भी देगा राजिस्थान जैसी गर्माहट
India Bloc की टूट पर लग गई आखिरी मुहर, उद्धव ठाकरे ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनते ही कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों का लटक गया मुंह
भारत-तालिबान के मिलन को भारत के इस मौलाना ने बताया शुभ संकेत, साक्षी महाराज को जमकर सुनाई खड़ी खोटी, सुन नहीं पाएंगे BJP सांसद
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
टूटकर बिखर गया इंडिया गठबंधन, लगातार मिल रही हार से कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाग रहे सहयोगी, क्या इस तरह BJP का मुकाबला करेगा विपक्ष?
International World Health Day
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
International World Health Day आज विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) है। इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने की पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब इंसान मानसिक, सामाजिक व शारीरिक तीनों स्तरों पर स्वस्थ बनता हैं, तभी वह संपूर्ण स्वस्थ माना जाता है। इसी उद्देश्य के लिए हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है।
वर्ष 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। पहली बार इसी वर्ष डब्ल्यूएचओ (WHO) से जुड़े सभी देशों ने वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया था। उसके बाद डब्ल्यूएचओ से जैसे-जैसे देश जुड़ते गए, उन देशों में हर वर्ष सात अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई। वर्ष 1948 में सात अप्रैल को ही डब्ल्यूएचओ की स्थापना की गई थी और इसी कारण सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है।
दुनिया भर के सभी देशों में नागरिकों को समान स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से लोगों को जागरूक करना विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े मिथकों को दूर करना, वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी परिशानियों पर विचार करना और उन विचारों पर काम करना स्वास्थ्य दिवस मनाने का मकसद है। इस दिन स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं और देखभाल संबंधी विषयों पर देश व दुनिया में जागरूकता अभियान चलाते जाते हैं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुष मंत्रालय सामान्य योग के तौर-तरीकों के प्रदर्शन के लिए आज सुबह लाल किले पर योग महोत्सव मनाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उनके अलावा कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों, विभिन्न देशों के राजदूत, प्रमुख खेल हस्तियां व योग गुरु उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की उलटी गिनती का 75वां दिन भी है। इसी वजह से मंत्रालय ने इस अवसर पर लाल किले पर योग महोत्सव मनाने का ऐलान किया है।
आयुष मंत्रालय ने अपने विभिन्न हितधारकों के साथ आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 100 दिन की उल्टी गिनती का कार्यक्रम तैयार किया है। इसके तहत 100 संगठन 100 स्थानों, शहरों में योग को बढ़ावा दे रहे हैं। चूंकि आगामी आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में पड़ रहा है, मंत्रालय ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर आईडीवाई मनाने का प्रस्ताव दिया है। वैसे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.